Jaipur Viral Wedding Card: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक शादी का कार्ड इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. यह कार्ड सिर्फ एक आम आमंत्रण पत्र नहीं, बल्कि कला, श्रद्धा और शुद्ध चांदी का अद्भुत मिश्रण है. इस शादी के कार्ड को बनाने में तीन किलो चांदी का इस्तेमाल किया गया है और इसमें 65 देवी-देवताओं की बारीकी से उकेरी गई आकृतियां हैं. इस कार्ड के निर्माण में एक साल से ज्यादा समय और लाखों रुपये का खर्च आया है, जिससे यह शादी का कार्ड एक कीमती और यादगार प्रतीक बन गया है.
3 किलो चांदी और 25 लाख रुपये का खर्च
इस शादी के कार्ड को बनाने में करीब 25 लाख रुपये खर्च हुए हैं, और इसे बनाने में कुल तीन किलो चांदी का इस्तेमाल किया गया है. इसका साइज 8×6.5 इंच है और इसकी गहराई 3 इंच है. इस कार्ड का निर्माण पूरी तरह से पारंपरिक शिल्पकला से किया गया है, और इसमें कुल 128 टुकड़ों को जोड़कर एक फ्रेम में फिट किया गया है. इसे एक साल से भी अधिक समय में बारीकी से तैयार किया गया है, जिसमें महीनों की नक्काशी और फिनिशिंग का काम शामिल था.
65 देवी-देवताओं की खूबसूरती से उकेरी गई आकृतियां
इस कार्ड की सबसे खास बात यह है कि इसमें 65 देवी-देवताओं की आकृतियां बारीकी से उकेरी गई हैं. इन आकृतियों में गणेशजी, राम दरबार, शिव-पार्वती, लक्ष्मीनारायण समेत कई प्रमुख देवी-देवता शामिल हैं. यह सभी आकृतियां पूरी तरह से हाथ से बनाई गई हैं और यह कार्ड पारंपरिक शिल्प की विधि से तैयार किया गया है, जो धार्मिक आस्था और भारतीय परंपरा का प्रतीक बन चुका है.
कार्ड के निर्माण की चुनौती
इस अनोखे कार्ड को बनाने में कारीगरों के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी 128 टुकड़ों को एक फ्रेम में इस तरह फिट करना कि नक्काशी की सुंदरता बनी रहे. कारीगरों ने बताया कि हर मूर्ति को अलग-अलग डिजाइन कर जोड़ा गया, ताकि पूरा कार्ड एक मंदिर जैसा दिखे. यह कार्ड केवल एक प्रतीकात्मक यादगार के रूप में बनाया गया है, जिसे केवल परिवार के करीबी लोग और खास मेहमान ही देख पाएंगे.
एक धार्मिक और पारंपरिक प्रतीक
दुल्हन के परिवार का कहना है कि यह कार्ड केवल एक आमंत्रण नहीं, बल्कि धार्मिक आस्था और परंपरा का प्रतीक है. दुल्हन के पिता शिव जोहरी ने बताया कि जिस तरह भगवान राम और सीता के विवाह में उनके पिता ने सभी देवी-देवताओं को आमंत्रित किया था, उसी तरह उन्होंने इस कार्ड में देवी-देवताओं की तस्वीरें उकेरकर उन्हें विवाह में शामिल होने का आमंत्रण दिया है. यह एक अद्भुत मिश्रण है—धार्मिक भावनाओं, पारंपरिक शिल्प और शुद्ध चांदी का.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अनोखा कार्ड
यह अनोखा शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसे पारंपरिक कला, धार्मिक भावनाओं और आधुनिक शुद्धता का अद्भुत संगम बता रहे हैं. खास बात यह है कि इस कार्ड पर किसी भी प्रकार के केमिकल या कोटिंग का इस्तेमाल नहीं किया गया, ताकि चांदी की प्राकृतिक चमक बनी रहे. यह कार्ड अब एक कीमती ‘यादगार’ बन चुका है, जिसे आने वाली पीढ़ियां भी देख सकेंगी.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में इन 10,644 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन से लेकर कितनी होगी सैलरी जानें डिटेल