राजस्थान में इन 10,644 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन से लेकर कितनी होगी सैलरी जानें डिटेल

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आज का दिन आपके लिए बेहद अहम है. देश के अलग-अलग राज्यों और बैंकों में हजारों पदों पर भर्तियों से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है.

Rajasthan 10644 Government Post on Recruitment
Image Source: Freepik

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आज का दिन आपके लिए बेहद अहम है. देश के अलग-अलग राज्यों और बैंकों में हजारों पदों पर भर्तियों से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है. राजस्थान में 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है, बिहार की बड़ी भर्ती में आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है, वहीं यूको बैंक और बीएसएफ की भर्तियों के लिए आज आवेदन का आखिरी मौका है. आइए, आज की प्रमुख सरकारी नौकरियों की पूरी जानकारी आसान भाषा में जानते हैं.

1. राजस्थान में 10,644 पदों पर बंपर भर्ती

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने एलडीसी ग्रेड-II और जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत कुल 10,644 पद भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार RSSB की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना अनिवार्य है.यह भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग, प्रशासनिक सुधार विभाग, कृषि विपणन निदेशालय, राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान जैसे अहम विभागों में की जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता


उम्मीदवार का CET पास होना जरूरी है. इसके साथ ही 12वीं पास होना चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर कोर्स किया होना अनिवार्य है. अभ्यर्थी को राजस्थानी संस्कृति का सामान्य ज्ञान और हिंदी भाषा का कार्यकारी ज्ञान भी होना चाहिए.

आयु सीमा


न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है. राजस्थान के आरक्षित वर्गों और महिलाओं को नियमों के अनुसार 5 से 10 वर्ष तक की आयु में छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया


चयन दो चरणों में होगा. पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी और उसके बाद कंप्यूटर पर हिंदी और अंग्रेजी में टाइपिंग व स्किल टेस्ट लिया जाएगा.

वेतन


चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-5 के तहत वेतन दिया जाएगा.

आवेदन शुल्क


सामान्य और क्रीमीलेयर ओबीसी वर्ग के लिए 600 रुपये शुल्क तय किया गया है, जबकि नॉन-क्रीमीलेयर ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये शुल्क रखा गया है.

परीक्षा पैटर्न


लिखित परीक्षा दो पेपर की होगी. पहले पेपर में सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान और गणित से सवाल पूछे जाएंगे, जबकि दूसरे पेपर में सामान्य हिंदी और अंग्रेजी शामिल होगी. प्रत्येक पेपर 3 घंटे का होगा और न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा. परीक्षा में एक-तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग भी लागू रहेगी.

2. बिहार सेकेंड इंटर लेवल भर्ती की तारीख बढ़ी

बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) ने सेकेंड इंटर लेवल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.इस भर्ती के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों में 24,492 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया था, उनके पास यह आखिरी अच्छा मौका है.

3. यूको बैंक में 173 पदों पर भर्ती

सरकारी बैंक में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए यूको बैंक की भर्ती भी अहम है. बैंक में 173 पदों पर भर्ती निकली है और इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज है. इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द से जल्द बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

4. बीएसएफ में 549 पदों पर भर्ती, आज आखिरी मौका

सीमा सुरक्षा बल (BSF) में शामिल होकर देश सेवा करने का अवसर तलाश रहे युवाओं के लिए भी आज महत्वपूर्ण दिन है. बीएसएफ में 549 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज है. पात्र उम्मीदवारों को बिना देर किए आवेदन कर लेना चाहिए, क्योंकि इसके बाद मौका हाथ से निकल सकता है.

यह भी पढ़ें: 2972 पदों पर इस विभाग में निकली सरकारी भर्ती, 10-12वीं से लेकर ग्रैजुएट कर सकते अप्लाई