MP: 10 रुपये की चाय को लेकर हुई तू-तू मैं-मैं, गुस्साए दुकानदार ने उड़ेला खौलता पानी, बुरी तरह झुलसा युवक

    Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 10 रुपये की चाय को लेकर एक मामूली बहस ने एक युवक की जान तक को खतरे में डाल दिया.

    jabalpur shopkeeper throws boiling water on customer
    Meta AI

    Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 10 रुपये की चाय को लेकर एक मामूली बहस ने एक युवक की जान तक को खतरे में डाल दिया. हनुमानताल थाना क्षेत्र के मोतीनगर इलाके में एक युवक को चाय के पैसे ना देने पर दुकानदार ने उबालते हुए पानी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. इस दर्दनाक घटना के बाद पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

    चाय के पैसे पर हुआ विवाद

    यह घटना रविवार रात की है, जब मोइनुद्दीन अंसारी नामक व्यक्ति अपनी चाय की दुकान चला रहा था. उसी समय, एक युवक अयान अपनी चाय पीने के लिए वहां आया. अयान ने चाय तो पी ली, लेकिन जब वह पैसे देने के लिए जेब में हाथ डालने लगा, तो उसे एहसास हुआ कि उसके पास पैसे नहीं हैं. उसने दुकानदार से विनती की कि वह घर से पैसे लाकर जल्द ही चुका देगा. लेकिन यह बात दुकानदार मोइनुद्दीन को इतनी बुरी लगी कि उसने अयान को 'मुफ्तखोर' कहकर गालियां देनी शुरू कर दी. इसके बाद, दोनों के बीच बहस तेज हो गई.

    उबालते पानी से हमला

    गुस्से में आकर मोइनुद्दीन ने झगड़ा बढ़ता हुआ देखा तो उसने उबलते पानी से भरी केतली उठा ली और सीधे अयान पर फेंक दी. यह पानी अयान के चेहरे और शरीर के सामने वाले हिस्से पर गिरा, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. पास खड़े लोगों ने तुरंत उसकी मदद की और उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने उसे गंभीर जलन के इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कर लिया है.

    आरोपी फरार, पुलिस ने मामला दर्ज किया

    घटना के बाद आरोपी मोइनुद्दीन अंसारी दुकान छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई शुरू की और हनुमानताल थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है और उसकी तलाश जारी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मामला गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया है, जिसमें हत्या की कोशिश और अन्य संबंधित अपराध शामिल हैं.

    ये भी पढ़ें: MP में आवारा कुत्ते-बिल्लियों का आतंक, 6 महीने में इतने हजार लोगों पर किया अटैक, देखें चौंकाने वाले आंकड़े