गाजा में पानी भरने के लिए जमा हुए लोगों पर इजरायल का हमला, 30 की मौत, अब तक मारे गए 58 हजार फिलिस्तीनी

    Israel-Hamas War: गाजा पट्टी में रविवार को इजरायली हमलों के दौरान 30 लोग मारे गए, जिनमें छह बच्चे भी शामिल हैं. ये लोग गाजा के एक इलाके में पानी भरने के लिए एकत्रित हुए थे.

    israel strikes in gaza strip several died death toll reached more than 58 thousand
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    Israel-Hamas War: गाजा पट्टी में रविवार को इजरायली हमलों के दौरान 30 लोग मारे गए, जिनमें छह बच्चे भी शामिल हैं. ये लोग गाजा के एक इलाके में पानी भरने के लिए एकत्रित हुए थे. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में मारे गए लोगों की संख्या में इजाफा हो सकता है, क्योंकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इजरायल और हमास के बीच संघर्षविराम की बातचीत जारी है.

    इजरायली हमले में बच्चों की मौत

    गाजा के अल-अउदा अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, इजरायली हमले के बाद नुसैरत इलाके में पानी भरने के लिए जुटे लोग मृत पाए गए. अस्पताल ने बताया कि इनमें छह बच्चे भी शामिल थे. रमजान नासर नामक एक स्थानीय निवासी ने मीडिया को बताया कि हमले से पहले 20 बच्चे और 14 वयस्क पानी भरने के लिए कतार में खड़े थे. जैसे ही हमला हुआ, लोग भागने लगे और कुछ लोग जमीन पर गिर गए. गाजा के लोग इस इलाके से पानी लेने के लिए दो किलोमीटर तक पैदल चलते हैं.

    इस हमले से गाजा की स्थितियों और भी जटिल हो गई हैं, जहां पहले से ही गंभीर मानवीय संकट बना हुआ है. इस बीच, इजरायली सेना का कहना है कि उसने हमास के खिलाफ कई लक्ष्यों पर हमला किया है. सेना का आरोप है कि हमास नागरिकों के बीच अपने ऑपरेशंस को अंजाम दे रहा है, जिसके कारण नागरिकों की मौत हो रही है.

    गाजा और वेस्ट बैंक में बढ़ती हिंसा

    इस दौरान गाजा में केवल इजरायली हमले नहीं हो रहे हैं, बल्कि वेस्ट बैंक (पश्चिमी तट) में भी हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं. रविवार को दो फलस्तीनी नागरिकों के शव निकाले गए, जिनमें से एक 20 वर्षीय फलस्तीनी-अमेरिकी युवक, सैफुल्लाह मुसलत था. उसकी हत्या इजरायली यहूदी बस्तियों के निवासियों के हमले में हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस हिंसा में कुछ अन्य फलस्तीनी भी घायल हुए हैं.

    संघर्षविराम की दिशा में कोई बड़ी प्रगति नहीं

    इजरायल और हमास के बीच 21 महीने से जारी इस संघर्ष को रोकने के लिए कई मध्यस्थ प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इन प्रयासों में अब तक कोई खास सफलता नहीं मिली है. इजरायल और हमास के बीच संघर्षविराम पर बातचीत में अड़चनें आ रही हैं, विशेष रूप से सैनिकों की तैनाती को लेकर. इजरायल दक्षिण गाजा में अपनी सैनिक तैनाती बनाए रखने की जिद पर अड़ा हुआ है, जो हमास को यह संकेत देता है कि इजरायल युद्ध को खत्म करने के लिए तैयार नहीं है.

    इजरायल और हमास के बीच समझौते की असमर्थता

    इजरायल ने कहा है कि वह युद्ध तभी समाप्त करेगा जब हमास पूरी तरह से आत्मसमर्पण कर लेगा, अपने हथियारों को छोड़ देगा और गाजा से बाहर चला जाएगा. दूसरी ओर, हमास का कहना है कि वह 50 बंधकों को रिहा करने को तैयार है, लेकिन इसके बदले में वह इजरायली सेना की पूरी वापसी और युद्ध को समाप्त करने की मांग कर रहा है. हालांकि, इस पर कोई स्पष्ट समझौता नहीं हो पाया है.

    संघर्ष का परिणाम और मानवीय संकट

    गाजा में 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले में लगभग 1200 लोग मारे गए थे और 251 लोग बंधक बनाए गए थे, जिनमें इजरायली और इजरायली मूल के अमेरिकी लोग शामिल थे. इसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की, जिसमें अब तक 58,000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है. इस संघर्ष ने गाजा में एक गंभीर मानवीय संकट उत्पन्न कर दिया है, जिसमें हज़ारों लोग मौत का शिकार हो चुके हैं और लाखों लोग शरणार्थी बने हुए हैं.

    ये भी पढ़ें: 'अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा...', दलाई लामा को लेकर तिलमिलाया चीन, फिर दी भारत को धमकी