खामेनेई पर हमला करने की तैयारी? इजरायल ने कर दिया ईरान में भारी तबाही का ऐलान, कहा- वो हमारी रेंज से बाहर नहीं

    इजरायल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' को बताया कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई को भी इजरायल निशाना बना सकता है.

    Israel announced massive destruction in Iran Khamenei
    खामेनेई | Photo: X/Khamenei

    ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष अब खतरनाक मोड़ ले चुका है. दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई अब सिर्फ सीमा पार जवाबी हमलों तक सीमित नहीं रही, बल्कि अब लीडरशिप को निशाना बनाने की रणनीति अपनाई जा रही है. यही कारण है कि यह टकराव अब पूरी दुनिया के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुका है.

    खामेनेई को भी बनाया जा सकता है टारगेट

    एक सनसनीखेज खुलासे में इजरायल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' को बताया कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई को भी इजरायल निशाना बना सकता है. अधिकारी के अनुसार, खामेनेई की हत्या अब “बिल्कुल भी असंभव” नहीं मानी जा रही है. अगर यह बयान सिर्फ चेतावनी नहीं, बल्कि रणनीति का हिस्सा है, तो यह मध्य पूर्व की राजनीति में एक बेहद नाटकीय मोड़ होगा.

    ईरान की परमाणु सुविधाओं पर भी हमले

    इसी इंटरव्यू में इजरायली अधिकारी ने यह भी दावा किया कि उनके देश की सेना ने ईरान की नतांज परमाणु संवर्धन सुविधा को नुकसान पहुंचाया है. इसके अलावा, इजरायल ने ईरान के 9 परमाणु वैज्ञानिकों और कई उच्च सैन्य अधिकारियों की हत्या की ज़िम्मेदारी भी ली है. साफ है कि इजरायल की मंशा केवल जवाब देने की नहीं, बल्कि ईरान की सैन्य रीढ़ तोड़ने की है.

    ईरान का जवाब: ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस III’

    इजरायली हमलों का जवाब देने के लिए ईरान ने ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस III’ की शुरुआत की. इस ऑपरेशन के तहत सैकड़ों मिसाइलें इजरायली शहरों पर दागी गईं, जिनमें कई मिसाइलों ने इजरायल की उन्नत रक्षा प्रणाली को भी पार कर लिया. खास तौर पर तेल अवीव में मिसाइल हमलों से भारी नुकसान की खबर है.

    इजरायली लड़ाकू विमानों की कार्रवाई

    ईरानी मिसाइलों का जवाब देने में इजरायल भी पीछे नहीं रहा. तेहरान के भीतर इजरायली एयरफोर्स की बमबारी जारी है. इजरायली सरकार और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि यह ऑपरेशन यहीं नहीं रुकेगा, बल्कि और अधिक आक्रामक रूप लेगा.

    खामेनेई की चेतावनी: “इजरायल को नहीं छोड़ा जाएगा”

    ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने एक तीखा संदेश देते हुए कहा कि इजरायल को उसके हमलों का जवाब मिलेगा. उन्होंने साफ कहा कि “ईरान पर हमले कर के इजरायल यूं ही नहीं बच सकता.”

    वैश्विक चिंता: अब लीडरशिप पर हमला?

    इजरायल और ईरान के बीच टकराव अब राजनीतिक नेतृत्व को निशाना बनाने तक पहुंच गया है. इससे वैश्विक स्तर पर चिंता गहराने लगी है. यूएन, अमेरिका, रूस और चीन जैसे बड़े देश इन घटनाक्रमों को लेकर सतर्क हो गए हैं.

    परमाणु ठिकानों की सुरक्षा पर भी सवाल

    इजरायल द्वारा ईरान की परमाणु सुविधाओं को नुकसान पहुंचाने का दावा यह भी दिखाता है कि ईरान की अंडरग्राउंड न्यूक्लियर साइट्स भी अब सुरक्षित नहीं रहीं. इससे अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञों में भी हलचल है.

    इजरायली दावा: “ईरान की क्षमताएं कमज़ोर हो चुकी हैं”

    इजरायली अधिकारी ने यह भी कहा कि ईरान की सैन्य और परमाणु क्षमताओं को काफी हद तक नुकसान पहुंचाया जा चुका है. हालांकि, इस दावे की पुष्टि स्वतंत्र स्रोतों से नहीं हो पाई है.

    ये भी पढ़ेंः मिसाइलों की बरसात और धमाकों की दहाड़... क्या तीसरे विश्व युद्ध की आहट है ईरान-इजराइल युद्ध?