पाकिस्तान में भारत द्वारा सैन्य कार्रवाई की बढ़ती आशंका के बीच, उसने हाफिज सईद की सुरक्षा कड़ी कर दी है. हाफिज सईद, जो आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उल-दावा का प्रमुख है, आतंकवादी गतिविधियों में अपनी भूमिका के लिए जाना जाता है. पाकिस्तान सरकार को इस बात का डर है कि भारत सईद के ठिकानों को निशाना बना सकता है, और इसी कारण उसे अपनी सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी करनी पड़ी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस संदर्भ में सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें यह बताया गया कि पाकिस्तान ने हाफिज सईद को उसकी पुरानी खूबसूरत कोठी से निकालकर एक घनी आबादी वाले इलाके में शिफ्ट कर दिया है. इस इलाके में अब सईद की सुरक्षा का जिम्मा पाकिस्तान के विशेष सेवा समूह (एसएसजी) के कमांडो पर है, और उसकी सुरक्षा में कड़ी चौकसी रखी जा रही है.
सुरक्षा में वृद्धि और नई स्थानांतरण व्यवस्था
रिपोर्ट के अनुसार, हाफिज सईद को जिस नए इलाके में रखा गया है, वह एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जिसमें मस्जिद, मदरसा, और छोटे-छोटे घर हैं. हालांकि, कागजों पर वह जेल में बंद है, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने उसे एक अस्थाई उप-जेल में तब्दील कर दिया है. इस स्थानांतरण के बाद, सईद के ठिकाने के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिससे इलाके पर कड़ी निगरानी रखी जा सके.
हाफिज सईद की आतंकवादी गतिविधियों पर नज़र
हाफिज सईद अब 77 साल का हो चुका है, लेकिन उसकी आतंकवादी गतिविधियों में कोई कमी नहीं आई है. वह 2008 में हुए मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है, और हाल ही में पहलगाम हमले में भी उसकी सहमति से ही उसके संगठन के आतंकवादियों ने निर्दोष हिंदुओं की जान ली थी. पाकिस्तान की अदालतों ने उसे कई मामलों में दोषी ठहराया है, और उसे 46 साल की सजा भी सुनाई गई है.
हालांकि, पाकिस्तान ने 2019 में उसे कागजों पर गिरफ्तार किया था, लेकिन पाकिस्तानी सेना और सरकार की सुरक्षा में वह खुला घूमता है. रिपोर्टों के अनुसार, वह पिछले तीन वर्षों में कम से कम दो दर्जन बार सार्वजनिक रूप से दिखाई दे चुका है, और इस साल फरवरी में भी उसे कड़ी सुरक्षा घेरे के बीच देखा गया था. हाफिज सईद मुख्य रूप से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित आतंकवादी लॉन्च पैड्स और मुरिदके, बहावलपुर, रावलकोट जैसे स्थानों पर सक्रिय रहता है.
भारत-पाकिस्तान संबंधों में बढ़ती तनाव की स्थिति
भारत और पाकिस्तान के बीच खासकर कश्मीर मुद्दे को लेकर तनाव बढ़ चुका है. पाकिस्तान लगातार भारत के हमले की आशंका जताते हुए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इसे उठाता रहा है. इसी संदर्भ में पाकिस्तान ने हाफिज सईद की सुरक्षा कड़ी करने की आवश्यकता महसूस की है, ताकि भारत के किसी भी संभावित सैन्य हमले से उसे बचाया जा सके.
ये भी पढ़ेंः राहुल को देखकर आंसू नहीं रोक पाईं शुभम की पत्नी, कांग्रेस नेता बोले- मैंने भी पिता-दादी को खोने का दर्द झेला