पश्चिम एशिया में जारी तनाव के बीच अब ईरान ने एक सनसनीखेज दावा किया है. ईरान का कहना है कि उसने इजरायली एयरफोर्स के दो F-35 स्टेल्थ फाइटर जेट्स को अपने एयरस्पेस में मार गिराया है. यही नहीं, दावा यह भी है कि F-35 उड़ाने वाले एक पायलट को ज़िंदा पकड़ लिया गया है.
तेहरान टाइम्स की रिपोर्ट का हवाला
ईरानी मीडिया तेहरान टाइम्स के मुताबिक, जैसे ही इजरायल के ये लड़ाकू विमान ईरान की हवाई सीमा में दाखिल हुए, ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें निशाना बनाते हुए गिरा दिया. बताया जा रहा है कि एक पायलट पैराशूट से नीचे उतरा, जिसे ईरानी सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत हिरासत में ले लिया.
हालांकि, इस दावे को लेकर अभी तक इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. IDF का कहना है कि फिलहाल उनके पास इस तरह की कोई जानकारी नहीं है.
ऑपरेशन 'राइजिंग लॉयन' में शामिल थे आधुनिक जेट्स
इजरायली वायुसेना द्वारा जारी एक वीडियो के मुताबिक, ईरान पर हुए हालिया हमले में RAAM (F-15I), SOUFA (F-16I) और ADIR (F-35I) जैसे एडवांस फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया गया था. ये सभी विमान अमेरिका द्वारा इजरायल को प्रदान किए गए हैं.
कितना महंगा है F-35?
जिस F-35 जेट को गिराने का दावा किया गया है, वह अमेरिका का 5वीं पीढ़ी का स्टेल्थ फाइटर जेट है, जिसकी कीमत करीब 90 मिलियन डॉलर (लगभग 7 अरब रुपये) बताई जाती है. अगर ईरान का दावा सही निकलता है, तो सिर्फ पहले दिन में ही इजरायल को करीब 15 अरब रुपये का नुकसान हो चुका है.
200 से अधिक फाइटर जेट से हमला
जानकारों के मुताबिक, इजरायल ने "ऑपरेशन राइजिंग लॉयन" के तहत ईरान पर हमला करने के लिए करीब 200 फाइटर जेट्स को एकसाथ तैनात किया. इस ऑपरेशन का मकसद ईरान के रणनीतिक और सैन्य ठिकानों को कमजोर करना था. अब तक की जानकारी के अनुसार, इस हमले में ईरान के 6 परमाणु वैज्ञानिक, 4 उच्च पदस्थ सैन्य अधिकारी, और 60 से अधिक नागरिकों की जान जा चुकी है.
ये भी पढ़ेंः ईरान के साथ जंग में कूदेगा अमेरिका! पश्चिम एशिया की तरफ क्यों बढ़े वॉरशिप, डेस्ट्रॉयर और अमेरिकी सेना?