सैकड़ों ड्रोन से ईरान ने किया इजरायल पर भीषण हमला, नेतन्याहू के खून के प्यासे हुए खामेनेई! चुन-चुनकर मारेंगे?

    मध्य पूर्व की बढ़ती तनावपूर्ण स्थिति के बीच ईरान ने इजराइल के ऑपरेशन ‘राइजिंग लायन’ के खिलाफ कड़ा जवाब देना शुरू कर दिया है.

    Iran attacked Israel with hundreds of drones Khamenei Netanyahu
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    मध्य पूर्व की बढ़ती तनावपूर्ण स्थिति के बीच ईरान ने इजराइल के ऑपरेशन ‘राइजिंग लायन’ के खिलाफ कड़ा जवाब देना शुरू कर दिया है. हाल ही में, ईरानी सेना ने अपने सैकड़ों ड्रोन इजराइल की हवा में भेजे हैं, जिससे इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम को जोरदार चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

    खासकर, ईरान के मशहूर और मारक ड्रोन ‘शाहेद-136’ को इजरायल की ओर बढ़ते हुए देखा गया है, जो अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी और मारक क्षमता के लिए विश्वभर में जाना जाता है. ईरानी ड्रोन फ्लीट की ताकत और तकनीक ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है.

    इजरायली सेना के मुख्य प्रवक्ता ने क्या बताया?

    इजरायली सेना के मुख्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने बताया, “पिछले कुछ घंटों में ईरान ने 100 से अधिक ड्रोन इजरायल की ओर भेजे हैं. हमारी सभी सुरक्षा प्रणालियां पूरी सतर्कता के साथ इन खतरों का सामना कर रही हैं और हम इनसे निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.”

    परमाणु केंद्र नतांज पर हमला

    इजराइल द्वारा ईरान के सबसे अहम परमाणु केंद्र नतांज पर किए गए हमले ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है. इस कार्रवाई के बाद अब एक अहम सवाल लोगों के मन में उठ रहा है—क्या इस हमले के बाद ईरान या उसके आसपास के इलाकों में न्यूक्लियर रेडिएशन फैलने का खतरा है?

    नतांज वही ठिकाना है, जहां ईरान लंबे समय से यूरेनियम संवर्धन कर रहा था और जहां उसके पहले परमाणु हथियार के विकास की तैयारी मानी जा रही थी. लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो फिलहाल रेडिएशन का कोई खतरा नहीं है. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) का कहना है कि अभी के हालात नियंत्रण में हैं और कोई रेडिएशन लीक नहीं हुआ है.

    ये भी पढ़ेंः ईरान के न्यूक्लियर साइट पर हमले के तुरंत बाद उड़ा नेतन्याहू का विमान, आनन-फानन में कहां गए इजरायली पीएम?