ईरान के न्यूक्लियर साइट पर हमले के तुरंत बाद उड़ा नेतन्याहू का विमान, आनन-फानन में कहां गए इजरायली पीएम?

    इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके परिवार को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है.

    Israeli PM Netanyahu plane took off immediately after Iran nuclear site attack
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    मध्य पूर्व में ईरान और इजराइल के बीच छिड़े ताजा टकराव ने एक बार फिर से वैश्विक चिंता को जन्म दे दिया है. इसी बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके परिवार को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है. दरअसल, प्रधानमंत्री के आधिकारिक विमान ‘विंग ऑफ जॉयन’ को हाल ही में तेल अवीव के बेन ग्वीर हवाई अड्डे से उड़ान भरते हुए देखा गया, जिसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या नेतन्याहू और उनका परिवार देश छोड़कर जा चुके हैं?

    फ्लाइट रडार पर दिखा नेतन्याहू का विशेष विमान

    ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ ने फ्लाइट ट्रैकिंग साइट्स के हवाले से बताया कि बोइंग 767-300ER मॉडल वाला यह विमान, जिसे साल 2019 में नेतन्याहू को सरकारी उपयोग के लिए सौंपा गया था, बेन ग्वीर एयरपोर्ट से उड़ान भर चुका है. हालांकि, यह विमान कहां गया है या इसमें कौन सवार था—इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है.

    क्या खतरे में है नेतन्याहू परिवार?

    इजराइल द्वारा ईरान के नतांज न्यूक्लियर साइट पर हमले के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई ने इस हमले को लेकर चेतावनी देते हुए कहा है कि “यहूदी शासन को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.” ऐसे में माना जा रहा है कि नेतन्याहू और उनका परिवार अब सीधे ईरानी रडार पर हैं.

    हमले से पहले क्यों उठा यह कदम?

    गौर करने वाली बात यह है कि 15 जून को ओमान में अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौते को लेकर बातचीत होनी थी, लेकिन उससे ठीक पहले इजराइल की ओर से यह हमला किया गया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई थी.

    खबरें ये भी हैं कि ईरान के आर्मी चीफ इस हमले में मारे गए हैं, जिससे ईरान में आक्रोश और बढ़ गया है. ऐसे में इजरायली नेतृत्व, खासकर नेतन्याहू और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंताएं गहराने लगी हैं.

    पहले भी रह चुके हैं निशाने पर

    नेतन्याहू के आवास को पहले भी दो बार निशाना बनाया जा चुका है. अक्टूबर 2023 और नवंबर 2024 में हुए हमलों में उनके घर पर मिसाइल और बम से हमला किया गया था, हालांकि तब कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. लेकिन अब जिस स्तर पर संघर्ष बढ़ा है, उसमें नेतन्याहू और उनका परिवार पहले से भी ज्यादा खतरे में नजर आ रहे हैं.

    ये भी पढ़ेंः ईरान में परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद बढ़ा न्यूक्लियर रेडिएशन का खतरा, क्या अब हवाओं से फैलेगी मौत?