नई दिल्ली / इस्लामाबाद: सिंधु जल संधि को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सिंधु जल संधि को बहाल नहीं किया गया, तो पाकिस्तान "सभी छह नदियों" पर दावा करेगा और "युद्ध से भी पीछे नहीं हटेगा".
इस पर भारत की ओर से एक संक्षिप्त लेकिन सख्त प्रतिक्रिया सामने आई है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल ने कहा, "पानी कहीं नहीं जाएगा. बाकी जो बोलना है, वे बोलते रहें."