भारतीय नौसेना ने दूसरे बेसिक हॉक कन्वर्जन कोर्स के समापन का मनाया जश्न, देखिए फोटोज

    भारतीय नौसेना ने INS डेगा, विशाखापत्तनम में दूसरे बेसिक हॉक कन्वर्जन कोर्स के समापन का गर्व से जश्न मनाया.

    Indian Navy celebrates completion of 2nd Basic Hawk Conversion Course
    भारतीय नौसेना ने दूसरे बेसिक हॉक कन्वर्जन कोर्स के समापन का मनाया जश्न

    भारतीय नौसेना ने INS डेगा, विशाखापत्तनम में दूसरे बेसिक हॉक कन्वर्जन कोर्स के समापन का गर्व से जश्न मनाया. 03 जुलाई 2025 को, लेफ्टिनेंट अतुल कुमार ढुल और सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया ने रियर एडमिरल जनक बेवली, ACNS (एयर) से प्रतिष्ठित 'विंग्स ऑफ गोल्ड' प्राप्त किया.

    एसएलटी आस्था पूनिया नौसेना विमानन की फाइटर स्ट्रीम में शामिल होने वाली पहली महिला बनीं – नौसेना में महिला फाइटर पायलटों के एक नए युग की शुरुआत करते हुए बाधाओं को तोड़ते हुए.

    भारतीय नौसेना ने पहले ही एमआर एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर में पायलट और नौसेना वायु संचालन अधिकारियों के रूप में महिला अधिकारियों को शामिल किया है.

    एसएलटी आस्था पूनिया का फाइटर स्ट्रीम में शामिल होना नौसेना विमानन में लैंगिक समावेशिता और नारी शक्ति को बढ़ावा देने, समानता और अवसर की संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रति भारतीय नौसेना की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

    ये भी पढ़ेंः 1 लाख करोड़ के कौन-से हथियार खरीदेगा भारत? सरकार की मंजूरी के बाद खौफ में चीन-पाकिस्तान!