Vaibhav Suryavanshi: एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी कल्पना तक किसी ने नहीं की थी. महज़ 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने वह कर दिखाया, जिसे बड़े-बड़े खिलाड़ी पाने का सपना देखते हैं. यूएई के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 32 गेंदों में शतक जड़कर पूरे टूर्नामेंट का रुख ही बदल दिया. उनकी बल्लेबाज़ी इतनी विस्फोटक थी कि हर गेंद पर स्टेडियम तालियों से गूंजता रहा. इतनी कम उम्र में इतनी परिपक्वता, यही बात उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है.
मैदान पर आते ही वैभव ने गेंदबाज़ों पर हमला शुरू कर दिया. 17 गेंद में आधा शतक और अगली 15 गेंद में पूरा शतक पूरा कर उन्होंने सबको चकित कर दिया. उनकी पारी में 10 चौके और 9 छक्के थे, जो उनके नैचुरल स्ट्राइकिंग टैलेंट की गवाही देते हैं. 42 गेंदों पर 144 रनों की पारी, यह आंकड़ा किसी अनुभवी खिलाड़ी का लगता है, लेकिन इसे किया है एक 14 साल के किशोर ने. उनकी हर हिट में आत्मविश्वास झलक रहा था, जैसे मैदान उनका अपना हो.
WHAT. A. KNOCK 🤯
— BCCI (@BCCI) November 14, 2025
Vaibhav Suryavanshi lights up India A's #RisingStarsAsiaCup opener with a magnificent 32-ball HUNDRED 👏🙌
Updates ▶️ https://t.co/c6VL60RuFV pic.twitter.com/iT0mvtOljo
कौन कहता है रेकॉर्ड उम्र देखते हैं?
यह शतक भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक नहीं है, लेकिन वैभव ने खुद को उसी सूची में खड़ा कर दिया है जिसमें अभिषेक शर्मा, उर्विल पटेल और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज युवा खिलाड़ी शामिल हैं.
भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड अभी 28 गेंदों का है, लेकिन 32 गेंद वाली इस पारी ने भी वैभव को रिकॉर्ड बुक में जगह दिला दी है. कमाल की बात यह है कि वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं.
IPL में भी वैभव ने दुनिया को चौंकाया था
यह पहली बार नहीं है जब वैभव ने क्रिकेट जगत को हक्का-बक्का किया हो. आईपीएल 2025 में भी उन्होंने सबसे युवा शतकवीर बनकर सुर्खियां बटोरी थीं. सिर्फ 14 साल और 32 दिन की उम्र में 35 गेंदों का शतक जड़कर उन्होंने इतिहास रचा था. वही आत्मविश्वास और वही जोश अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर नजर आया, जिससे साबित हो गया कि यह लड़का आने वाले समय का बड़ा नाम बनने वाला है.
एशिया कप राइजिंग स्टार
14 से 23 नवंबर तक चल रहे इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हॉगकॉग हिस्सा ले रहे हैं. शुरुआत में पाकिस्तान ने ओमान पर जीत दर्ज कर लय पकड़ी थी, लेकिन वैभव सूर्यवंशी के शतक ने इस टूर्नामेंट की पूरी चर्चा को अपनी ओर मोड़ दिया है. हर क्रिकेट प्रेमी की नजर अब उसी पर है, कैसे वह इतना बड़ा प्रदर्शन इतनी छोटी उम्र में कर रहा है.
भविष्य नहीं, वर्तमान का भी चमकता सितारा
वैभव सूर्यवंशी अब सिर्फ उभरता हुआ खिलाड़ी नहीं, बल्कि ऐसा नाम बन गए हैं जिसे दुनिया नोटिस कर रही है. उनकी पारी ने न सिर्फ भारत को जीत की ओर धकेला, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि आने वाले वक्त में भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है. उनकी यह उपलब्धि आने वाले कई वर्षों तक याद रखी जाएगी और शायद आज दुनिया एक नए क्रिकेट सुपरस्टार की शुरुआत देख रही है.
यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी का होगा T20 डेब्यू, इस दिन नीली जर्सी में खेलेंगे पहला मैच, फैंस को बेसब्री से इंतजार