India Pakistan War Tensions: पाकिस्तान भारत के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. लगातार पाकिस्तान भारत पर फाइटर जेट से हमले करने की नापाक कोशिशें कर रहा है. लेकिन पाकिस्तान की इस नापाक कोशिशों को भारत विफल करता जा रहा है. वहीं यदि यह तनाव और अधिक बढ़ा तो युद्ध जैसे हालात हो सकते हैं. साथ ही इस युद्ध में पाकिस्तान की हार होना तय है. इस बात को भारत तो मानता ही है. इसके साथ-साथ पाकिस्तान के मंत्री और अधिकारी भी इस बात को मानते हैं.
भारत की फौज के आगे नहीं टिक पाएगी पाक सेना
इस समय सोशल मीडिया पर एक बयान तेजी से वायररल हो रहा है. यह वायरल वीडियो पाकिस्तानी मीडिया का बताया जा रहा है. वीडियो में चैनल के एक एंकर पूर्व अधिकारी से भारत-पाक तनाव पर बात करते नजर आ रहे हैं. इसी सवाल का जवाब देते हुए पाकिस्तान के एक रिटायर्ड अधिकारी ने कहा कि पााकिस्तान की सेना भारत का कभी भी सामना नहीं कर पाएगी.
वो 16 और हम 3 लाख हैं
अपनी बात में उन्होंने आगे कहा कि भारत के पास 16 लाख सैनिक हैं, और हमारी सेना के पास 3 लाख सैनिक हैं. इसलिए पाकिस्तान की सेना भारत के आगे नहीं टिक पाएगी. उन्होंने कहा कि अब हमें इस युद्ध से अमेरिका या फिर चाइना ही इंडिया के साथ युद्ध होने से बचा सकता है. बता दें कि इस बातचीत का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दिल्ली में मिसाइल हमला नाकाम
इसी के साथ शनिवार तड़के पाकिस्तान की ओर से राजधानी दिल्ली पर फतेह मिसाइल दागने का प्लान था. लेकिन भारतीय सेना ने इस मिसाइल हमले को नाकाम करते हुए नष्ट किया है. भारत ने तुरंत जवाबी कार्रवाई कर हमले के स्रोत ठिकाने को निशाना बनाकर तबाह कर दिया. रक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने पंजाब प्रांत से ‘फतह-2’ मिसाइल लॉन्च की, जिसका अनुमानित लक्ष्य दिल्ली-NCR क्षेत्र था. ‘फतह-2’ एक शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है, जो 300-350 किमी तक मार कर सकती है. यह मिसाइल अक्सर पाकिस्तान की रणनीतिक जवाबी क्षमता का प्रतीक मानी जाती है, लेकिन इस बार यह सीधा हमला प्रतीत हुआ, जिसे भारत ने गंभीरता से लिया.
यह भी पढ़ेंं: Pakistan Attacks Delhi: दिल्ली को दहलाने की थी साजिश, सिरसा में कैसे चित हुई पाकिस्तान की फतह 2 मिसाइल?