Pakistan Attacks Delhi: दिल्ली को दहलाने की थी साजिश, सिरसा में कैसे चित हुई पाकिस्तान की फतह 2 मिसाइल?

    भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने राजधानी दिल्ली को निशाना बनाते हुए ‘फतह-2’ बैलिस्टिक मिसाइल दागने की खतरनाक साजिश रची.

    how Pakistan Fatah 2 missile fail in Sirsa
    फतह 2 मिसाइल

    नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने राजधानी दिल्ली को निशाना बनाते हुए ‘फतह-2’ बैलिस्टिक मिसाइल दागने की खतरनाक साजिश रची, लेकिन भारत के अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम ने इस हमले को नाकाम कर दिया. भारत ने तुरंत जवाबी कार्रवाई कर हमले के स्रोत ठिकाने को निशाना बनाकर तबाह कर दिया.

    क्या था प्लान?

    रक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने पंजाब प्रांत से ‘फतह-2’ मिसाइल लॉन्च की, जिसका अनुमानित लक्ष्य दिल्ली-NCR क्षेत्र था. ‘फतह-2’ एक शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है, जो 300-350 किमी तक मार कर सकती है. यह मिसाइल अक्सर पाकिस्तान की रणनीतिक जवाबी क्षमता का प्रतीक मानी जाती है, लेकिन इस बार यह सीधा हमला प्रतीत हुआ, जिसे भारत ने गंभीरता से लिया.

    पलटवार से चौंका पाकिस्तान

    भारत ने इस हमले को सीमा पार से किया गया सैन्य आक्रोश मानते हुए तुरंत कार्रवाई की. जवाबी कदम में भारत के एयर डिफेंस नेटवर्क ने मिसाइल को रास्ते में ही इंटरसेप्ट कर निष्क्रिय कर दिया.

    जवाबी हमले में मिसाइल लॉन्चिंग साइट को सैटेलाइट और सर्विलांस डेटा से ट्रैक कर, कुछ ही मिनटों में दो प्रिसिशन स्ट्राइक मिसाइलें दागी गईं. इन हमलों ने पाकिस्तान की लॉन्च यूनिट और सपोर्टिंग सैन्य संरचना को पूरी तरह तबाह कर दिया.

    भारत ने कैसे दी शिकस्त?

    AD-1 और AD-2 एयर डिफेंस इंटरसेप्टर्स ने 2 सेकंड के भीतर मिसाइल को ट्रैक कर लिया. दिल्ली से 120 किमी दूर हरियाणा सीमा में मिसाइल को रोका गया, जिससे कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.

    ये भी पढ़ेंः भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दिया करारा झटका, श्रीनगर में आतंकिस्तान का फाइटर जेट क्रैश