पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की है. इस ऑपेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान के घर में घुसकर उसी की भाषा में उसे जवाब भी दिया. लेकिन अभी भी अपनी नापाक हरकतों से आतंकिस्तान बाज नहीं आ रहा है. जिसके चलते सरकार ने कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है.
कई राज्यों में जारी हुआ अलर्ट
इंडियन आर्मी पाक के किसी भी वार का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. लेकिन फिर भी सतर्कता बरतने की सख्त जरूरत है. जिसके चलते सरकार ने कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है. इनमें यूपी, दिल्ली. पंजाब, राजस्थान और पंजाब का नाम शामिल है. राज्य सरकारों ने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की सलाह दी है. साथ ही सावधानियां बरतने की अपील की गई है. दरअसल भारत के जवाब से पाकिस्तान में बौखलाहट का माहौल है. इस बौखलाहट को पाकिस्तान ड्रोन हमले के जरिए दिखाता नजर आ रहा है. जिसके चलते सरकार ने लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है.
किन राज्यों में रहेगा अलर्ट?
इसी के बीच सरकार लगातार माहौल को देखते हुए कई बैठक कर रही हैं. जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में लोगों को सुरक्षित एरिया में ले जाने की बड़ी कार्रवाई चल रही है. आपको बता दें कि कश्मीर में कई जगहों पर स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान भी बंद किए गए हैं. पाकिस्तान से हो रहे हवाई हमले के मद्देनजर राजस्थान के 5 जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर में सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान अगले आदेश तक के लिए बंद रहेंगे. वहीं अमृतसर में कतल पूरी रात ब्लैकआउट किया गया. ब्लैकआउट के बाद इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई रिस्टोर की गई है. इसी क्रम में पंजाब सरकार ने अगले तीन दिनों के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने और पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द करने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें: खिड़कियों से दूर.. घरों की लाइटें बंद, बाहर न निकलने की अपील; तनाव के बीच अमृतसर की जनता को निर्देश