India Bans Global Times x account: भारत सरकार ने चीन के सरकारी मीडिया हाउस Global Times के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर मौजूद आधिकारिक अकाउंट को देश में बैन कर दिया है. यह कदम भारत की डिजिटल संप्रभुता और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में सख्त रुख को दर्शाता है.
क्या है मामला?
Global Times चीन की सरकार द्वारा नियंत्रित एक प्रमुख समाचार संस्था है, जो अक्सर अपने बयानों और रिपोर्ट्स में भारत विरोधी रुख अपनाती रही है. खासकर भारत-चीन सीमा विवाद, अरुणाचल प्रदेश और कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दों पर गलत जानकारियां और प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए यह मीडिया हाउस कुख्यात रहा है. भारत सरकार की ओर से फिलहाल इस बैन को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फैसला आईटी एक्ट की धारा 69A के तहत लिया गया है, जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था या विदेशी संबंधों पर असर डालने वाले डिजिटल कंटेंट को प्रतिबंधित किया जा सकता है.
क्यों लिया गया ये कदम?
भारत विरोधी कंटेंट: Global Times लगातार भारत के खिलाफ भ्रामक खबरें और टिप्पणी प्रकाशित करता रहा है, जिससे जनता को गुमराह किया जा सकता है. सीमा विवाद में पक्षपाती रिपोर्टिंग: लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश से जुड़ी घटनाओं में Global Times की रिपोर्टिंग में चीनी सरकार की लाइन को ही दोहराया गया, जिससे भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हुई. साइबर-सिक्योरिटी और प्रोपेगेंडा खतरा: विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के विदेशी मीडिया प्लेटफॉर्म भारत में डिजिटल रूप से सूचना युद्ध (Information Warfare) का हिस्सा बनते जा रहे हैं.
X पर क्या दिखता है अब?
भारत में जब कोई उपयोगकर्ता Global Times के X हैंडल को खोलने की कोशिश करता है, तो वहां एक नोटिस दिखाई देता है. "Account withheld in India in response to a legal demand." इसका मतलब है कि भारत सरकार की कानूनी मांग पर यह अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है.
भारत का डिजिटल डिफेंस मज़बूत
पिछले कुछ वर्षों में भारत सरकार ने विदेशी प्रोपेगेंडा और देश विरोधी डिजिटल गतिविधियों पर सख्ती दिखाई है. पहले भी भारत ने TikTok, PUBG, WeChat जैसे कई चीनी ऐप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र बैन किया था. अब मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी निगरानी कड़ी कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: मोहम्मद, क्या तुम रात में सोते भी हो? सऊदी प्रिंस से ट्रंप ने क्यों किया ऐसा सवाल, देखें VIDEO