मोहम्मद, क्या तुम रात में सोते भी हो? सऊदी प्रिंस से ट्रंप ने क्यों किया ऐसा सवाल, देखें VIDEO

    Trump Saudi Visit: सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित वैश्विक बिजनेस समिट के दौरान एक दिलचस्प और चर्चा में आने वाला लम्हा देखने को मिला, जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंच से सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से एक ऐसा सवाल पूछ लिया.

    Saudi prince mohammad salman do you sleep at night trump question video viral
    Image Source: Social Media

    Trump Saudi Visit: सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित वैश्विक बिजनेस समिट के दौरान एक दिलचस्प और चर्चा में आने वाला लम्हा देखने को मिला, जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंच से सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसने कार्यक्रम की फिजा ही बदल दी. ट्रंप ने पूछा, “मोहम्मद, तुम रात को सोते कैसे हो?”  यह सवाल महज सवाल नहीं था, बल्कि उसमें छिपी थी सलमान की मेहनत और नेतृत्व की प्रशंसा.

    जो करवटें बदलते हैं, वही इतिहास बदलते हैं 

    ट्रंप ने कहा कि प्रिंस सलमान उन नेताओं में हैं जो पूरी रात विचार करते हैं कि सऊदी को और बेहतर कैसे बनाया जाए. ट्रंप ने कहा, “जो लोग करवटें नहीं बदलते, वे किसी को मंज़िल तक नहीं ले जा सकते.” इस बयान पर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा और क्राउन प्रिंस ने मुस्कराते हुए इसका जवाब दिया.

    डोनाल्ड ट्रंप की सलमान से करीबी

    अपने संबोधन में ट्रंप ने बताया कि प्रिंस सलमान उनके बेहद करीबी हैं. उन्होंने कहा, “लोगों को लगता था कि ये सब संभव नहीं है, लेकिन बीते वर्षों में आपने सबको गलत साबित किया है. मैं प्रिंस सलमान को पसंद करता हूं, शायद ज़रूरत से ज़्यादा.”

    ट्रंप ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने सीरिया पर लगे प्रतिबंधों को हटाने का फैसला भी सलमान और तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के अनुरोध पर लिया. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “देखिए, मैं उनके लिए क्या-क्या कर देता हूं.”

    $742 अरब की डील और निवेश योजनाएं

    यह दौरा ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की पहली बड़ी विदेश यात्रा थी, और उन्होंने इस मौके को आर्थिक सहयोग के मंच में तब्दील कर दिया. उन्होंने सऊदी अरब के साथ $142 अरब की रक्षा सौदे और $600 अरब के निवेश कार्यक्रम की घोषणा की. इसमें AI, ऊर्जा, आधारभूत संरचना और तकनीकी क्षेत्रों को विशेष प्राथमिकता दी गई है. ट्रंप का यह दृष्टिकोण पूर्ववर्ती बाइडन प्रशासन से बिल्कुल विपरीत है, जिसने पहले सऊदी पर मानवाधिकारों के मुद्दों को लेकर तीखी आलोचना की थी.

    मानवाधिकार मुद्दों पर चुप्पी

    जहां एक ओर ट्रंप ने सऊदी के विकास और प्रिंस सलमान के नेतृत्व की खुलकर सराहना की, वहीं उन्होंने मानवाधिकारों और जमाल खाशोगी की हत्या जैसे संवेदनशील मुद्दों पर एक भी टिप्पणी नहीं की. अंतरराष्ट्रीय समुदाय जहां इन विषयों पर सऊदी की निंदा करता रहा है, वहीं ट्रंप का पूरा भाषण कारोबारी और रणनीतिक सहयोग पर केंद्रित रहा.

    यह भी पढ़ें: भारत को मिला नया मुख्य न्यायाधीश, बीआर गवई ने ली देश के चीफ जस्टिस पद की शपथ