IDF ने ईरानी रक्षा मंत्रालय पर कर दिया हमला, ईरान ने भी शुरू किया मिसाइल अटैक; हालात बद से बदतर

    ईरान और इजराइल के बीच तनातनी अब शब्दों की नहीं, मिसाइलों की जंग बन चुकी है.

    IDF attacked Iranian Defense Ministry Iran launched missile attack
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    मध्य पूर्व में हालात अब सीधे-सीधे युद्ध की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. ईरान और इजराइल के बीच तनातनी अब शब्दों की नहीं, मिसाइलों की जंग बन चुकी है. बीते 24 घंटों में दोनों देशों ने एक-दूसरे पर जमकर हमले किए हैं, और अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या यह जंग कभी रुकेगी?

    ‘ट्रू प्रॉमिस III’ के अगले चरण में पहुंचा ईरान

    ईरान की सेना ने एलान किया है कि उसका ऑपरेशन ‘True Promise III’ अब आधिकारिक रूप से अपने दूसरे चरण में प्रवेश कर चुका है. इस ऑपरेशन के तहत शनिवार देर रात ईरान ने इजराइल पर मिसाइल हमले शुरू कर दिए. इजराइली चैनल 14 के मुताबिक, हाइफा में तीन महिलाओं की जान इन हमलों में चली गई. ईरान का दावा है कि यह हमला इजराइली आक्रमण का जवाब था.

    “तेहरान को जला देंगे”

    ईरानी हमलों के बाद इजराइल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. इजराइल के रक्षा मंत्री ने सख्त शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ईरान मिसाइल हमले नहीं रोकता, तो “तेहरान को जला दिया जाएगा.” इस बयान के कुछ ही घंटों बाद, इजराइल ने तेहरान स्थित ईरानी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय को निशाना बना लिया.

    तेल डिपो बना युद्ध का अगला निशाना

    ईरान की ओर से जानकारी दी गई है कि इजराइली हमलों में तेहरान के दो बड़े फ्यूल डिपो को भी निशाना बनाया गया है. इनमें से एक डिपो, शाहरान, तेहरान के उत्तर-पश्चिम में स्थित है. हमले के बाद तेल डिपो में आग लग गई, लेकिन ईरानी तेल मंत्रालय का दावा है कि स्थिति अब नियंत्रण में है.

    नेतन्याहू ने बुलाई सुरक्षा कैबिनेट की आपात बैठक

    शनिवार की रात ईरान और इजराइल दोनों ने फिर एक-दूसरे पर हमले शुरू किए. इसके तुरंत बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आपात सुरक्षा बैठक बुलाई. इजराइली मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के एक ताजा हमले में एक इजराइली नागरिक की मौत हुई है.

    ईरानी मिसाइलों ने गैलिली में मचाई तबाही

    ईरानी मिसाइलों ने इजराइल के वेस्टर्न गैलिली क्षेत्र को भी अपना निशाना बनाया. तीन मंजिला इमारत पर हमले में तीन महिलाओं की मौत की पुष्टि हुई है. राहत और बचाव दलों का कहना है कि घटनास्थल पर भारी तबाही हुई है.

    इजराइल की तरफ से हाई-टेक हमलों का जवाब

    ईरान के जवाबी हमलों से पहले इजराइल ने ड्रोन और फाइटर जेट्स की मदद से ईरान के सैन्य और वैज्ञानिक प्रतिष्ठानों पर हमला किया था. इन हमलों में ईरान के नौ वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों और शीर्ष सैन्य जनरलों की मौत हुई है.

    हमास पर इजराइल का दोबारा हमला

    गाजा में मौजूद ईरान समर्थित संगठन हमास को खत्म करने की इजराइली कोशिशें भी अब और तेज़ हो चुकी हैं. 20 महीने की जंग के बाद इजराइल इस संगठन को पूरी तरह मिटाने की योजना बना रहा है. इस तनाव के बीच, वैश्विक नेताओं की शांति की अपीलें भी बेअसर होती दिख रही हैं.

    ये भी पढ़ेंः मिसाइलों की बरसात और धमाकों की दहाड़... क्या तीसरे विश्व युद्ध की आहट है ईरान-इजराइल युद्ध?