भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दिया करारा झटका, श्रीनगर में आतंकिस्तान का फाइटर जेट क्रैश

    पाकिस्तान के दो फाइटर जेट्स को मार गिराया गया, जो भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.

    Indian Army Pakistan fighter jet crashes in Srinagar
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    नई दिल्ली/श्रीनगर/इस्लामाबाद:  भारत-पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य टकराव में शनिवार तड़के भारत ने पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया है. रक्षा सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायुसेना ने श्रीनगर एयरबेस से पांच मिसाइलें दागीं, जिनका निशाना पाकिस्तानी एयरफोर्स के ऑपरेशनल ठिकाने थे. इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो फाइटर जेट्स को मार गिराया गया, जो भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.

    पाकिस्तानी जेट घुसपैठ की कोशिश में थे

    जानकारी के अनुसार, शनिवार तड़के पाकिस्तान के दो फाइटर जेट भारतीय एयरस्पेस की ओर बढ़े. भारतीय रडारों ने उन्हें तुरंत ट्रैक किया और श्रीनगर से तैनात फाइटर यूनिट्स को अलर्ट कर दिया गया.  हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि गिराए गए पाकिस्तानी विमानों का मॉडल क्या था, लेकिन रक्षा विशेषज्ञ मान रहे हैं कि ये JF-17 या Mirage V जैसे फ्रंटलाइन एयरक्राफ्ट हो सकते हैं.

    लाहौर, रावलपिंडी और इस्लामाबाद पर आधी रात का कहर

    आधी रात को भारतीय मिसाइलों और ड्रोन हमलों से पाकिस्तान के तीन बड़े शहरों—लाहौर, रावलपिंडी और इस्लामाबाद—में भारी विस्फोट हुए. सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि इन शहरों के कई सैन्य और कम्युनिकेशन हब पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं.

    भारत का स्पष्ट संदेश

    भारत सरकार की ओर से भले ही अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सुरक्षा सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई पाकिस्तान की बढ़ती आक्रामकता और सीमापार आतंकवाद को जवाब देने के लिए की गई है. भारत अब "हिट एंड हर्ट" की रणनीति पर काम कर रहा है, जिसमें हमले का जवाब सीधे सैन्य क्षमताओं पर दिया जाएगा.

    ये भी पढ़ेंः जम्मू में घुसने वाला था पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट, वायुसेना ने खदेड़ा; पाक के सुक्कुर बेस पर धमाके की आवाज