उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में गंगनानी से आगे नाग मंदिर के पास एक प्राइवेट हेली कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हेलीकॉप्टर यात्रियों को लेकर जा रहा था, जब यह एक पहाड़ी क्षेत्र में क्रैश हो गया.
हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार 5 से 6 लोगों में से कुछ के हताहत होने की सूचना है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, 108 एंबुलेंस, पुलिस, सेना और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर चारधाम यात्रा के लिए हेली-सेवा दे रही एक निजी कंपनी का था. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे की वजह खराब मौसम, तकनीकी खराबी या पायलट की गलती हो सकती है. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि हेलीकॉप्टर के परखच्चे उड़ गए और मलबा दूर-दूर तक फैल गया.
प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश
हादसे के बाद प्रशासन ने न केवल राहत कार्यों में तेजी लाई है, बल्कि सभी हेली सेवाओं के सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने का भी आदेश दिया है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसके लिए कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
चारधाम यात्रा के दौरान फिर उठे सुरक्षा सवाल
चारधाम यात्रा के मौसम में हेलीकॉप्टर सेवाएं एक महत्वपूर्ण साधन मानी जाती हैं, लेकिन हालिया हादसे ने एक बार फिर हवाई सुरक्षा मानकों और निगरानी तंत्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसे हादसे यात्रियों के बीच चिंता पैदा करते हैं और हेली सेवाओं की कार्यप्रणाली पर पुनः विचार की आवश्यकता दर्शाते हैं. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हादसे की विस्तृत जांच जारी है और जल्द ही रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः भारत के खौफ से कांप रहा पाकिस्तान, हमले के तुरंत बाद अजित डोभाल को मिलाया फोन; गिड़गिड़ाने लगा