भारत के खौफ से कांप रहा पाकिस्तान, हमले के तुरंत बाद अजित डोभाल को मिलाया फोन; गिड़गिड़ाने लगा

    भारतीय वायुसेना द्वारा मंगलवार रात को पाकिस्तान और पीओके में किए गए सटीक और घातक हमले के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से दबाव में नजर आ रहा है.

    Pakistan trembling Ajit Doval attack
    अजित डोभाल | Photo: ANI

    भारतीय वायुसेना द्वारा मंगलवार रात को पाकिस्तान और पीओके में किए गए सटीक और घातक हमले के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से दबाव में नजर आ रहा है. आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर देने वाले ऑपरेशन सिंदूर ने न सिर्फ पाकिस्तान की जमीन पर मौजूद आतंकी नेटवर्क को झटका दिया, बल्कि उसकी सैन्य और कूटनीतिक रणनीतियों को भी हिला दिया है.

    हालांकि, भारत ने ऑपरेशन के बाद यह साफ कर दिया था कि उसकी मंशा तनाव बढ़ाने की नहीं है और वह आगे कोई आक्रामक पहल नहीं करेगा. लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान ने बार-बार बयान देकर यह जताया है कि वह इस हमले का “जवाब जरूर देगा”.

    इस बीच एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है — पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के प्रमुख असीम मलिक ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बातचीत की है. बताया जा रहा है कि यह बातचीत भारत द्वारा की गई कार्रवाई के तुरंत बाद हुई और इसमें असीम मलिक ने डोभाल से ‘मिन्नतें’ कीं. हालांकि, बातचीत का ब्योरा अब तक सार्वजनिक नहीं हुआ है.

    इशाक डार ने की पुष्टि

    इस सनसनीखेज खुलासे की पुष्टि पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने की है. एक इंटरव्यू में, उन्होंने स्वीकार किया कि भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच संपर्क हुआ है. तुर्की के न्यूज़ चैनल टीआरटी वर्ल्ड के एक पत्रकार ने दावा किया है कि डार ने इस बातचीत की जानकारी खुद उनके चैनल को दी.

    क्या यह पाकिस्तान की बौखलाहट है, या एक रणनीतिक चाल?

    यह बात खास इसलिए है क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से भारत ने पाकिस्तान से हर तरह की आधिकारिक बातचीत बंद कर रखी है. मोदी सरकार की स्पष्ट नीति है – “आतंकवाद और वार्ता साथ-साथ नहीं चल सकते.” इसी के तहत पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग कर रखा गया है. NSA स्तर पर इस अचानक हुई बातचीत ने दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के पीछे की कूटनीति को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या यह पाकिस्तान की बौखलाहट है, या एक रणनीतिक चाल?

    ये भी पढ़ेंः भारत से तनाव के बीच लाहौर में मिसाइल से हमला, एक के बाद एक तीन धमाके; पाक सेना की गाड़ी को भी उड़ाया