गुजरात समेत इन राज्यों में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी, राजधानी वालों को भी सताएगा गर्मी का कहर!

Heatwave Alert: गुजरात में इस समय भयंकर गर्मी हो रही है, जिसके कारण मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, पश्चिमी राजस्थान के लिए भी अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार के मुताबिक, दिल्ली में भी हीटवेव की स्थिति दिख सकती है.

गुजरात समेत इन राज्यों में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी, राजधानी वालों को भी सताएगा गर्मी का कहर!
Image Source: ANI

Heatwave Alert: गुजरात में इस समय भयंकर गर्मी हो रही है, जिसके कारण मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, पश्चिमी राजस्थान के लिए भी अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार के मुताबिक, दिल्ली में भी हीटवेव की स्थिति दिख सकती है.

पंजाब और हरियाणा में भी गर्मी बढ़ने का अनुमान
डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में गुजरात में बहुत तेज गर्मी है, और यही कारण है कि वहां रेड अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिनों में पंजाब और हरियाणा में भी गर्मी बढ़ने का अनुमान है. पंजाब में अगले तीन दिनों में हीटवेव की स्थिति हो सकती है. हरियाणा में अगले चार दिनों तक भीषण गर्मी देखने को मिल सकती है.

दिल्ली का मौसम
दिल्ली में 7 अप्रैल को कुछ स्थानों पर हीटवेव की स्थिति हो सकती है. 8 अप्रैल को कई जगहों पर लू चलने का अनुमान है. 9 अप्रैल को दिल्ली में गर्म हवाएं चलेंगी, लेकिन 10 और 11 अप्रैल को दिल्ली में लू की स्थिति नहीं रहेगी.

पश्चिमी विक्षोभ का असर
कल रात से एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसके कारण क्षेत्र के तापमान में गिरावट आ सकती है.

दिल्ली का तापमान
दिल्ली और एनसीआर में पिछले 24 घंटों में तापमान में थोड़ा बदलाव आया है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 से 39°C के बीच था, जबकि न्यूनतम तापमान 19 से 23°C के बीच रहा. राजधानी में आज आसमान साफ रहेगा और हवा की गति 18 किमी/घंटा रहेगी.