Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन की तरह एक और वीडियो वायरल हो गया है. लेकिन इस बार कहानी में चोर नहीं, एक बहादुर मां हीरो बनकर उभरी. उत्तराखंड के हरिद्वार में एक महिला ने न सिर्फ खुद को और अपनी बच्ची को चेन स्नेचिंग से बचाया, बल्कि चोर को ऐसा सबक सिखाया कि अब वो भी सोच-समझकर ही किसी की ओर देखेगा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग इसे ‘रियल टाइम कर्मा’ की सबसे बेहतरीन मिसाल बता रहे हैं.
वायरल वीडियो में क्या है?
इस पूरी घटना का वीडियो मात्र 39 सेकंड का है, लेकिन उसमें दिख रही महिला की बहादुरी ने लोगों के दिल जीत लिए हैं. वीडियो में दिखता है कि एक महिला अपनी बच्ची को स्कूटी पर बिठाकर जा रही होती है, तभी एक बाइक सवार स्नैचर अचानक आता है और चलते-चलते चेन खींचने की कोशिश करता है. लेकिन किस्मत उसका साथ नहीं देती, वह बाइक से फिसलकर सड़क पर गिर जाता है.
बहादुरी से भिड़ी महिला
जहां कोई और डर के मारे वहां से भाग जाता, वहीं यह महिला तुरंत स्कूटी रोकती है और चोर की ओर बढ़ती है. घबराया स्नैचर बाइक छोड़कर भागने की कोशिश करता है, लेकिन महिला डटी रहती है.
हरिद्वार पुलिस ने दो शातिर स्नेचर दबोचे। रानीपुर व सिडकुल क्षेत्र में हुई थी चेन स्नैचिंग की वारदात। इनकेे कब्जे से देशी तमंचा, चाकू तथा दो चेन बरामद की गई है। दोनो शातिर रंगाई पुताई करते थे। इनमें से एक आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। #UKPoliceStrikeOnCrime #UttarakhandPolice pic.twitter.com/SUYqsEtm2K
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 30, 2025
पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तराखंड पुलिस ने इस घटना का वीडियो अपने X हैंडल @uttarakhandcops से साझा किया है. उन्होंने बताया कि हरिद्वार पुलिस ने इस केस में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पेशे से रंगाई-पुताई का काम करते हैं और एक पहले भी जेल जा चुका है. उनके पास से दो सोने की चेन, एक देसी तमंचा और एक चाकू बरामद किया गया है.
वीडियो वायरल होने के बाद लोग महिला की तारीफ करते नहीं थक रहे. कोई उसे ‘रियल हीरो’ कह रहा है, तो कोई इसे महिला सशक्तिकरण की असली मिसाल बता रहा है. यह घटना दिखाती है कि अगर हिम्मत हो तो कोई भी अपराधी ज्यादा देर तक बच नहीं सकता.
ये भी पढ़ें: शिमला मिर्च काटते ही बाहर निकला जिंदा बिच्छू, लोग बोले- इंसान के जान की कोई कीमत नहीं है.. देखें VIDEO