Asia Cup में भारत-पाक मुकाबले पर हरभजन सिंह की प्रतिक्रिया आई सामने, जानें BCCI को लेकर क्या बोला

    India vs Pakistan: एशिया कप 2025 का आगाज नज़दीक है और एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित क्रिकेट मुकाबला सुर्खियों में है. टूर्नामेंट का यह बहुचर्चित मैच 14 सितंबर को खेला जाना है, लेकिन मौजूदा राजनीतिक और सुरक्षा हालात के चलते इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

    Harbhajan Singh reaction on India-Pakistan match in Asia Cup know more
    Image Source: ANI/ File

    India vs Pakistan: एशिया कप 2025 का आगाज नज़दीक है और एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित क्रिकेट मुकाबला सुर्खियों में है. टूर्नामेंट का यह बहुचर्चित मैच 14 सितंबर को खेला जाना है, लेकिन मौजूदा राजनीतिक और सुरक्षा हालात के चलते इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

    पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने इस मैच को लेकर स्पष्ट और साहसिक राय दी है. उनका मानना है कि क्रिकेट को देशहित से ऊपर नहीं रखा जा सकता और भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर देना चाहिए. हरभजन ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, "खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. जब हमारे जवान सीमा पर अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं, तो क्या हम एक क्रिकेट मैच नहीं छोड़ सकते?"

    हरभजन सिंह ने क्या कहा?

    यह बयान उन्होंने उस समय दिया जब उनसे भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सवाल पूछा गया. हरभजन का कहना है कि ऐसे हालात में बीसीसीआई को भी इस पर ठोस स्टैंड लेना चाहिए और पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से परहेज़ करना चाहिए. गौरतलब है कि कुछ हफ्ते पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भी इंडिया चैंपियंस टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया था. टीम में शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान और हरभजन जैसे बड़े नाम शामिल थे. उन्होंने यह फैसला पहुंचलाम आतंकी हमले के बाद लिया था, जिसमें भारतीय जवान शहीद हुए थे.

    क्या कहता है एशिया कप 2025 का कार्यक्रम?

    इस बार टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान, यूएई और ओमान के बीच साझा की गई है. भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है जिसमें पाकिस्तान और यूएई की टीमें शामिल हैं. ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें हैं. हरभजन सिंह की इस टिप्पणी ने बहस को और तेज़ कर दिया है कि क्या भारत को पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट खेलना चाहिए, जब दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है?

    यह भी पढ़ें- न बमबारी न गोलीबारी, फिर भी हिल गया तुर्की, हर घंटे लग रहे हैं कुदरती झटके