Guna News: मध्य प्रदेश के गुना जिले के राधोगढ़ में एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स को रील बनाने का शौक इतना भारी पड़ा कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. मृतक की पहचान दीपक महावर के रूप में हुई है, जो पेशे से सांप पकड़ने का काम करता था. दीपक को पास के सिलीपुरा गांव से सांप पकड़ने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा और सफलतापूर्वक सांप को रेस्क्यू भी कर लिया. लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने एक ज़िंदगी खत्म कर दी.
गले में डाला कोबरा सांप
रेस्क्यू के तुरंत बाद ही दीपक को बेटे के स्कूल से कॉल आया. जल्दी में उसने सांप को एक थैले में रखने की बजाय गले में डाल लिया और बाइक से स्कूल की ओर रवाना हो गया. इसी दौरान, शायद रील बनाने की लत या लोगों को दिखाने की चाहत में, दीपक ने सांप के साथ वीडियो भी रिकॉर्ड किया. हालांकि, इस स्टंट के दौरान सांप ने उसे हाथ में काट लिया. शुरुआती तौर पर उसने राधोगढ़ के एक अस्पताल में इलाज करवाया और स्थिति सामान्य लगी, तो घर लौट आया.
हालत फिर बिगड़ी और हो गई मौत
रात होते-होते दीपक की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. परिवार उसे दोबारा अस्पताल लेकर गया, लेकिन तब तक जहर शरीर में फैल चुका था. डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके और दीपक की मौत हो गई.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें दीपक को गले में सांप डाले हुए देखा जा सकता है. वीडियो में वह सांप के साथ खेलता नजर आ रहा है और बता रहा है कि उसने उसे कहां से पकड़ा है. लेकिन यह रील उसकी आखिरी रील बन गई. जो वीडियो शायद वाहवाही बटोरने के लिए बनाई गई थी, वह अब एक सबक बन गई है उन सभी के लिए जो रील्स के लिए जान की बाज़ी लगाने को तैयार रहते हैं.
एमपी के गुना में ज़हरीला कोबरा गले में डालकर बाइक चलाना एक स्नेक कैचर को भारी पड़ गया. सांप के डंसने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
— KHABAR WALA (@diwanjournalist) July 16, 2025
#Cobra #Snake #Real_Bulldozer_Man
.#MostHappeningAP#ThinkLifeThinkTerm pic.twitter.com/cb7z2KKz5Z
ये भी पढ़ें: एक तसला और तस्वीर अच्छी नहीं आई... फोटोबाजी के चक्कर में गड्ढे में जा गिरे डॉक्टर साहब, देखें वीडियो