एक तसला और तस्वीर अच्छी नहीं आई... फोटोबाजी के चक्कर में गड्ढे में जा गिरे डॉक्टर साहब, देखें वीडियो

    डॉक्टर साहब का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में साफ दिखता है कि जैसे ही डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव तसला फेंकते हैं, उनका संतुलन बिगड़ जाता है और वह सीधे गड्ढे में गिर जाते हैं.

    seoni dr praful srivastav fell into pit viral video
    Image Source: Social Media

    Seoni News: सोशल मीडिया की दुनिया में अक्सर सेल्फी और फोटोशूट के शौक के चलते कई बार लोग खतरनाक हादसों का शिकार हो जाते हैं. अब इसी तरह का एक हादसा मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में हुआ है, जिसमें जिले के जाने-माने डॉक्टर और समाजसेवी डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव फोटो खिंचवाने के चक्कर में गड्ढे में गिर गए. उनका यह हादसा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिससे यह मामला अब चर्चा का विषय बन चुका है.

    तसला लेकर गड्ढे में गिरे डॉक्टर साहब

    सिवनी जिले के गणेश चौक स्थित डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव का नाम क्षेत्र में समाजसेवी के रूप में भी लिया जाता है. वह शहर के मंदिर में अपनी सेवाएं दे रहे थे और पूजा-अर्चना कर रहे थे. इसी दौरान उनके साथियों ने उनका फोटोसेशन शुरू कर दिया. डॉक्टर साहब भी इस मौके का फायदा उठाने के लिए फोटो खिंचवाने के चक्कर में कूद पड़े.

    यहां पर हादसा हुआ, जब डॉक्टर साहब तसला (मंदिर निर्माण में काम आने वाला बर्तन) लेकर गड्ढे में मटेरियल फेंक रहे थे और उसी दौरान कहते हैं, "एक तसला और फोटो नहीं आई!" फिर अचानक क्या हुआ, तसला सहित वह 6 फीट गहरे गड्ढे में गिर गए. यह सब कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    डॉक्टर साहब का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में साफ दिखता है कि जैसे ही डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव तसला फेंकते हैं, उनका संतुलन बिगड़ जाता है और वह सीधे गड्ढे में गिर जाते हैं. पास खड़े लोग तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़ते हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस हादसे को लेकर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स और प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

    इस वीडियो पर डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि, "फोटो खिंचवाने के दौरान यह हादसा हुआ, जिसमें मुझे मामूली चोट आई है. हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर बहुत सारे अफवाहें और अलग-अलग तरह की बातें चल रही हैं. लेकिन असल में मैं ठीक हूं."

    ये भी पढ़ें: MP: 10 रुपये की चाय को लेकर हुई तू-तू मैं-मैं, गुस्साए दुकानदार ने उड़ेला खौलता पानी, बुरी तरह झुलसा युवक