नई दिल्ली: दिवाली की खुशियां आने वाली हैं और इस बार सरकार ने आम लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने GST काउंसिल की 56वीं बैठक में कुछ अहम फैसले लेते हुए स्मार्ट टीवी, एयर कंडीशनर और डिशवॉशर पर लगने वाले GST की दरों में कटौती की घोषणा की है. जीएसटी में इस बदलाव के बाद इन इलेक्ट्रॉनिक सामानों की कीमतों में भारी कमी आएगी, जिससे दिवाली पर खरीदारी करने वालों को बड़ा फायदा होगा. आइए विस्तार से जानते हैं इस बदलाव की पूरी कहानी.
GST दरों में कटौती: अब 28% से घटकर 18% होगी दर
GST काउंसिल ने टीवी (32 इंच से बड़े), एयर कंडीशनर और डिशवॉशर पर लगने वाले GST की दर 28% से घटाकर 18% कर दी है. इससे ये उत्पाद अब पहले की तुलना में काफी सस्ते मिलेंगे. इस बदलाव से न केवल उपभोक्ताओं को खरीदारी में फायदा होगा, बल्कि बाजार में इन उत्पादों की मांग में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. साथ ही, मॉनीटर, प्रोजेक्टर और इलेक्ट्रिक एक्युमुलेटर जैसे अन्य उपकरणों पर भी इसी तरह के टैक्स में कमी लाई गई है.
खरीदारी पर पड़ेगा बड़ा असर
सरकार का मानना है कि GST दरों में यह कटौती केवल उपभोक्ताओं के लिए ही नहीं, बल्कि शिक्षा और डिजिटल सेक्टर के लिए भी फायदेमंद साबित होगी. प्रोजेक्टर और मॉनीटर की कीमतें कम होने से स्कूल-कॉलेज, ऑफिस और डिजिटल लर्निंग सेंटरों को फायदा मिलेगा. साथ ही, इलेक्ट्रिक एक्युमुलेटर की कीमतें सस्ती होने से डिजिटल डिवाइसेस के लिए पावर बैकअप आसान और किफायती होगा.
दिवाली के त्योहार को देखते हुए बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां जैसे फ्लिपकार्ट और अमेज़न अपनी सेल की तैयारी में जुट गई हैं. स्मार्टफोन, फ्रिज, फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स सहित कई वस्तुओं पर भारी छूट देने की योजना है. हालांकि, सेल की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन यह तय है कि दिवाली से पहले यह सेल शुरू हो जाएगी, जिससे ग्राहक सस्ते दामों में अपने मनपसंद उत्पाद खरीद सकेंगे.
कब से लागू होगी GST की नई दरें?
सरकार ने स्पष्ट किया है कि नई GST दरें 22 सितंबर से लागू हो जाएंगी. इसलिए दिवाली तक इंतजार करने वाले ग्राहकों के लिए यह सबसे सही मौका होगा कि वे अपने स्मार्ट टीवी, एयर कंडीशनर और डिशवॉशर की खरीदारी अब करें और इन रियायतों का पूरा लाभ उठाएं.
ये भी पढ़ें: यमुना का रौद्र रूप! बाढ़ से डूब गई दिल्ली; पानी ने डेंजर लेवल किया पार, निचले इलाकों में मचा हाहाकार