Viral Video: पैकेज फूड और ड्रिंक्स के सेवन के बारे में हेल्थ एक्सपर्ट्स अक्सर चेतावनी देते रहे हैं. फिर भी लोग इनका बेहिसाब सेवन कर रहे हैं, और कभी-कभी इनमें कुछ अजीब और डरावने तत्व पाए जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं. एक लड़की ने ग्रीन टी का सेवन करने के बाद जब कैन में झांका, तो उसके अंदर एक ज़िंदा चूहा पाया, और यह दृश्य देखकर उसका दिल बैठ गया.
ग्रीन टी कैन में क्या था?
यह वीडियो उस लड़की द्वारा शेयर किया गया है, जिसने एक ग्रीन टी का कैन ऑर्डर किया था. लड़की ने जैसे ही ग्रीन टी पीने के बाद कैन को देखा, तो उसे यह देखकर धक्का लगा कि कैन के अंदर एक छोटा चूहा पड़ा हुआ था. हालांकि, चूहा जिंदा था और अपने आप में हरकतें भी कर रहा था. लड़की ने इस खौ़फनाक नजारे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, और अब यह वीडियो वायरल हो चुका है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस घटना पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स तो इस घटना को लेकर बेहद चिंतित दिखे, जबकि कुछ ने इसका मजाक उड़ाते हुए कई सवाल भी किए. एक यूजर ने लिखा, "इस कंपनी पर केस कर दो!" तो वहीं एक दूसरे यूजर ने पूछा, "क्या तुमने पीने के दौरान महसूस नहीं किया कि इसमें कुछ हिल रहा है?" कुछ और यूजर्स ने इसे फेक भी बताया और कहा कि यह एक स्कैम हो सकता है.
एक और यूजर ने लिखा, "अगर चूहा कैन में पहले से था, तो वह मरा हुआ होता, इसका मतलब यह बाद में घुसा है!" जबकि कुछ ने लड़की को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी और कहा, "तुम्हें संक्रमण हो सकता है, डॉक्टर से चेकअप जरूर करवा लेना."
यह वीडियो अब तक 35 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है, और कमेंट सेक्शन भी लोगों के अजीब और चौंकाने वाले कमेंट्स से भर चुका है. कुछ यूजर्स ने इस घटना पर तंज कसते हुए लिखा, "वो तो सब ठीक है, लेकिन यह चूहा इतना खुश क्यों है?"
ये भी पढ़ें: टेक ऑफ से पहले फ्लाइट में दिखा खतरनाक सांप, यात्रियों में मचा हड़कंप, जानें फिर क्या हुआ