टेक ऑफ से पहले फ्लाइट में दिखा खतरनाक सांप, यात्रियों में मचा हड़कंप, जानें फिर क्या हुआ

    ऑस्ट्रेलिया की एक फ्लाइट में सांप का पाया जाना और उसके कारण फ्लाइट का 2 घंटे तक रुकना वाकई एक अनोखी घटना बन गई है. यह घटना मेलबर्न से ब्रिसबेन जाने वाली वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की एक फ्लाइट के साथ घटित हुई, जब फ्लाइट के टेकऑफ से पहले ही फ्लाइट के कार्गो होल्ड में एक हरे पेड़ वाले सांप का पता चला.

    Snake found on Virgin Australia flight cargo hold Viral Video
    Image Source: Social Media

    Snake In Flight: सांप की तरह के अजीबोगरीब घटनाओं के वीडियो अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की एक फ्लाइट में सांप का पाया जाना और उसके कारण फ्लाइट का 2 घंटे तक रुकना वाकई एक अनोखी घटना बन गई है. यह घटना मेलबर्न से ब्रिसबेन जाने वाली वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की एक फ्लाइट के साथ घटित हुई, जब फ्लाइट के टेकऑफ से पहले ही फ्लाइट के कार्गो होल्ड में एक हरे पेड़ वाले सांप का पता चला.

    कार्गो होल्ड में छिपा सांप

    मामला यह था कि फ्लाइट के टेकऑफ से पहले, केबिन क्रू को कार्गो होल्ड में एक सांप दिखाई दिया. जैसे ही उन्होंने देखा, बिना किसी देरी के क्रू ने कार्गो होल्ड का गेट बंद कर दिया और तत्काल मदद के लिए कॉल किया. यह घटना किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं थी, क्योंकि एक सांप प्लेन के कार्गो एरिया में खुद को छिपाए हुए था. इस कारण फ्लाइट की उड़ान लगभग दो घंटे तक रुक गई.

    रेस्क्यू टीम ने ऐसे किया काम

    सांप के रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया, जिसमें एक शख्स नंगे हाथों से सांप को पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति बड़ी बहादुरी से सांप को पकड़ा और उसे बाहर निकालने के लिए वाइपर का इस्तेमाल करते हुए एक डिब्बे में डाला. इस साहसिक काम के बाद ही फ्लाइट की उड़ान शुरू हो पाई. यह छोटा सा वीडियो, जो लगभग 24 सेकंड का था, सोशल मीडिया पर छा गया और इसे लाखों लोगों ने देखा. वीडियो में सांप को कार्गो होल्ड में सक्रिय रूप से घूमते हुए देखा जा सकता है, जिसे पकड़ने की कोशिश की जा रही थी.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Daily Mail (@dailymail)

    वायरल वीडियो पर मजेदार रिएक्शन

    जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, यूजर्स ने इस पर मजेदार और उत्साही प्रतिक्रिया देना शुरू किया. एक इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा, "क्या विमान में सांपों के बारे में कोई फिल्म नहीं बनी थी?" वहीं एक और यूज़र ने कहा, "बेशक, यह ऑस्ट्रेलिया है!" इस हास्यात्मक प्रतिक्रिया ने वीडियो को और भी वायरल कर दिया. कुछ यूज़र्स ने तो सांप को 'बिन बुलाया पैसेंजर' करार दे दिया और यह भी मजाक उड़ाया कि फ्लाइट के अंदर सांप का होना ऑस्ट्रेलिया में तो सामान्य बात हो सकती है, लेकिन उनके लिए यह बकेट लिस्ट से बाहर है.

    कुछ यूज़र्स ने सांप की प्रजाति पर भी सवाल उठाए. एक यूज़र ने कहा, "मुझे शक है कि वह सांप विषैली प्रजाति का नहीं था, क्योंकि जिस तरह से शख्स ने उसे पकड़ा, वह सामान्य लग रहा था." हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई कि सांप विषैली प्रजाति का था या नहीं. लेकिन यह सब जानते हुए भी, उस समय उस सांप को पकड़े जाने की बहादुरी और साहस की खूब सराहना की जा रही है.

    ये भी पढ़ें: गाय माता के आगे ठंडा पड़ गया कोबरा, चाट-चाटकर किया ऐसा लाड, वीडियो देख फटी रह जाएंगी आंखें