गौतम अडानी ने मिडिल ईस्ट तनाव पर जताई चिंता, फिर बोले- भारत एक अलग ही कहानी लिख रहा; जानिए मायने

    अडानी एंटरप्राइजेज की सालाना आम बैठक (AGM) में मंगलवार को ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने विश्व राजनीति, आर्थिक हालात और ग्रुप की आगे की दिशा पर बेबाकी से अपनी बात रखी.

    Gautam Adani expressed concern over Middle East tension
    गौतम अडानी | Photo: ANI

    अडानी एंटरप्राइजेज की सालाना आम बैठक (AGM) में मंगलवार को ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने विश्व राजनीति, आर्थिक हालात और ग्रुप की आगे की दिशा पर बेबाकी से अपनी बात रखी. उन्होंने साफ कहा कि मिडिल ईस्ट में जारी युद्ध से वैश्विक ऊर्जा और लॉजिस्टिक्स सिस्टम पर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन भारत इन चुनौतियों के बीच भी मजबूती से उभर रहा है.

    वैश्विक अस्थिरता और भारत की मजबूती

    अडानी ने कहा कि मिडिल ईस्ट में जारी संघर्ष ने तेल और गैस की आपूर्ति को प्रभावित किया है, जिससे कीमतें और लॉजिस्टिक्स प्रभावित हो रहे हैं. वहीं यूरोप में आर्थिक भरोसा डगमगाया हुआ है और अमेरिका भी अपनी आंतरिक चुनौतियों से जूझ रहा है. इस पूरे परिदृश्य में भारत एक अलग ही कहानी लिख रहा है — तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था की कहानी. गौतम अडानी ने कहा, "जब पूरी दुनिया अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है, तब भारत अपनी स्थिरता और विकास के रास्ते पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है. यह ग्रुप की रणनीति और विश्वास की नींव भी बनता है."

    हिंडनबर्ग रिपोर्ट से सीख और मजबूती

    अडानी ने पिछले साल की AGM की याद दिलाते हुए हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का ज़िक्र किया, जिसे उन्होंने एक साजिश करार दिया. उन्होंने कहा, "उस रिपोर्ट का उद्देश्य हमें नुकसान पहुंचाना और हमारे ग्रुप की साख को गिराना था. लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी. हमने 40,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी जुटाई, जिससे भविष्य के कर्ज का प्रबंधन भी हो गया." उन्होंने इस चुनौती को एक सबक की तरह लिया और बताया कि किस तरह संकट से बाहर निकलने की योजना बनाकर उसे सच्चाई में बदला गया.

    अमेरिकी आरोपों पर साफ जवाब

    गौतम अडानी ने अडानी ग्रीन एनर्जी से जुड़े अमेरिकी विदेश मंत्रालय और FCC के आरोपों पर भी दो टूक जवाब दिया. उन्होंने कहा, "हमारे खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं. न तो हमने FCPA (Foreign Corrupt Practices Act) का उल्लंघन किया और न ही न्याय में किसी तरह की बाधा डाली." उन्होंने ग्रुप की नीति को "पारदर्शिता और नियमों के प्रति समर्पित" बताते हुए कहा कि हर आरोप का जवाब तथ्यों और प्रमाणों के साथ दिया गया.

    धारावी रिडेवलपमेंट: एक सपना, एक संकल्प

    मुंबई के धारावी स्लम रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर अडानी ने खास ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा पुनर्विकास प्रोजेक्ट है, जो अगले 10 सालों में 10 लाख से ज्यादा लोगों की जिंदगी बदल देगा. अडानी के अनुसार, "यह सिर्फ एक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव की दिशा में हमारा योगदान है. धारावी को बदलना आसान नहीं, लेकिन यह हमारी जिम्मेदारी है."

    रिकॉर्ड मुनाफा और AAA रेटिंग की उपलब्धि

    वित्तीय साल 2024 की बात करें तो अडानी ग्रुप ने 82,917 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड EBITDA दर्ज किया, जो 45% की साल-दर-साल बढ़ोतरी है. वहीं PAT यानी टैक्स के बाद मुनाफा 40,129 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 71% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई. उन्होंने गर्व के साथ बताया कि ग्रुप की तीन कंपनियां – अंबुजा सीमेंट, ACC और अडानी पोर्ट्स (APSEZ) – अब AAA रेटिंग प्राप्त कर चुकी हैं. यह ग्रुप की वित्तीय मजबूती और निवेशकों के भरोसे का प्रमाण है.

    ये भी पढ़ेंः OIC की इस्तांबुल बैठक: बयानबाजी के आगे नहीं बढ़ा मुस्लिम देशों का रुख, अमेरिका पर नरमी को लेकर उठे सवाल