FriendShip Day 2025 Wishes: ज़िंदगी में बहुत से रिश्ते बनते हैं, कुछ खून के, कुछ ज़रूरत के. लेकिन दोस्ती... यह वो रिश्ता है जो दिल से जुड़ता है और आत्मा तक उतर जाता है. फ्रेंडशिप डे सिर्फ एक दिन नहीं, वो एहसास है जो हमें ये याद दिलाता है कि हमारे पास कोई ऐसा है जो हमें शब्दों से नहीं, नज़रों से समझता है. जो हमें हमारी खामोशियों में भी सुन लेता है.
तो इस फ्रेंडशिप डे पर चलिए, अपने यार को कुछ खास लफ्ज़ों में उनकी अहमियत का एहसास कराएं. पेश हैं कुछ दिल से निकले हुए फ्रेंडशिप डे शुभकामना संदेश, जो आपके जज़्बात को कहेंगे आपकी ज़ुबान से पहले...
दोस्ती के नाम कुछ जज़्बाती लफ़्ज़
1. तू है तो हंसी है,
तू है तो रौशनी है.
तेरे बिना सब अधूरा लगे,
ऐ दोस्त, तू खुदा की दी हुई दौलत लगे.
फ्रेंडशिप डे की ढेरों शुभकामनाएं!
2. तेरी दोस्ती मेरी पहचान है,
तेरे बिना मैं अधूरी सी जान हूं.
साथ तेरा जब तक है ज़िंदगी में,
हर मुश्किल आसान है.
फ्रेंडशिप डे मुबारक हो मेरे यार!
3. हर गम को हंसी में बदल देता है तू,
हर दर्द को बांट लेता है तू.
इस रिश्ते का नाम दोस्ती है,
जो रब से भी प्यारा लगता है तू.
Happy Friendship Day!
4. तेरी मेरी दोस्ती की कोई मिसाल नहीं,
हमारा रिश्ता किसी तोहफे से कम नहीं.
हर मोड़ पर साथ निभाया है तूने,
इसलिए तुझे सबसे खास कहा है मैंने.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे यार!
5. दूर होकर भी दिल के करीब हो तुम,
दोस्ती की मिसाल हो, खास हो तुम.
हर मुश्किल में साथ निभाया है,
इसलिए दिल की धड़कन से भी प्यारे हो तुम.
Happy Friendship Day!
6. जो वक्त पर साथ दे वही असली दोस्त होता है,
जो आंसुओं को मुस्कान में बदल दे वही सच्चा दोस्त होता है.
तू मेरे हर अच्छे-बुरे वक्त में साथ रहा है,
इसलिए तू सबसे खास है!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
7. जब भी लगता है अकेला हूं मैं,
तेरी हंसी सुनकर मुस्कुरा देता हूं मैं.
तेरे जैसा दोस्त जो पास है मेरे,
हर गम को पीछे छोड़ देता हूं मैं.
Friendship Day की बहुत शुभकामनाएं!
8. वो बचपन की बातें, वो मस्ती के पल,
तेरे साथ बिताया हर लम्हा है सफल.
ज़िंदगी में तू है तो सब कुछ है पास,
तेरे बिना तो सब है उदास.
Friendship Day मुबारक हो यारा!
9. कभी लड़ते हैं, कभी मनाते हैं,
लेकिन हर बार फिर गले लग जाते हैं.
ऐसी है हमारी यारी की मिठास,
तेरे बिना अधूरा हर एहसास.
Happy Friendship Day!
10.
हम दोस्ती निभाना जानते हैं,
मुस्कुराते चेहरों के पीछे भी दर्द छुपाना जानते हैं.
अगर कुछ न कहें तो मत समझना हम भूल गए,
आप जैसे दोस्त को दिल में बसाना जानते हैं.
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनाएं!
11. कभी हंसी, कभी आंसू,
कभी लड़ाई, कभी प्यार
हर पल में बस तू ही तू है मेरे यार!
Friendship Day मुबारक हो!
12. दूर हो या पास,
तेरी दोस्ती हर वक्त मेरे साथ.
Friendship Day की ढेरों शुभकामनाएं!
यह भी पढ़ें- NEET UG Counselling 2025: देश में MBBS सीटों में बड़ी बढ़ोतरी, फिर भी क्यों खाली हैं हजारों सीटें?