ट्रैफिक में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, ट्रंप को मिलाया फोन...कहा- 'Guess what? सब आपके लिए रुका है'

    देशभर में 22 सितंबर से कई इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर जीएसटी की दरें घटा दी गई हैं. अब फ्रिज, टीवी, प्रोजेक्टर और एयर कंडीशनर जैसे आइटम्स पर 28% के बजाय सिर्फ 18% GST देना होगा. ये फैसला ग्राहकों को राहत देने के मकसद से लिया गया है.

    France president stopped while trump convoy is going in america
    Image Source: Social Media (Video Grabbed)

    अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम और वीआईपी मूवमेंट आम नज़ारे हैं, लेकिन इस बार एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने दुनिया भर का ध्यान खींचा. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मोटरकेड के चलते सड़क पर रुकना पड़ा. दिलचस्प बात यह रही कि मैक्रों ने इस स्थिति को न सिर्फ सहजता से लिया, बल्कि उसे कूटनीति का एक ज़रिया भी बना दिया.


    संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण देने के बाद मैक्रों पैदल ही फ्रांस के मिशन की ओर रवाना हो रहे थे, लेकिन रास्ते में अमेरिकी राष्ट्रपति की मोटरकेड गुजरने वाली थी, जिससे पूरा इलाका पुलिस द्वारा ब्लॉक कर दिया गया था. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि मैक्रों, एक पुलिस अधिकारी से मुस्कुराते हुए कहते हैं. “अगर आप मोटरकेड नहीं देख रहे, तो मुझे जाने दीजिए… मैं आपसे नेगोशिएट करता हूं. पुलिसकर्मी विनम्रता से माफी मांगते हुए उन्हें बताता है कि सड़क पूरी तरह ‘फ्रीज़’ कर दी गई है.

    फोन निकाला, ट्रंप को किया कॉल

    मैक्रों ने बिना कोई परेशानी जताए जेब से फोन निकाला और सीधा राष्ट्रपति ट्रंप को कॉल कर दिया. हंसते हुए उन्होंने कहा “Guess what? मैं सड़क पर खड़ा हूं क्योंकि सब कुछ आपके लिए रुका है.”इस हल्के-फुल्के अंदाज़ में हुई बातचीत के बीच मैक्रों ने मौके का फायदा उठाते हुए ट्रंप से गाजा के हालात पर बात करने की इच्छा भी जाहिर की. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही कतर जा रहे हैं और इस वीकेंड वे ट्रंप से इस मुद्दे पर छोटी सी चर्चा करना चाहेंगे.

    कूटनीति भी, विनम्रता भी

    यह घटनाक्रम भले ही दिखने में मज़ाकिया था, लेकिन इसके पीछे फ्रांस की गहरी कूटनीतिक मंशा छिपी थी. उसी दिन मैक्रों ने अपने UNGA भाषण में आधिकारिक रूप से फिलिस्तीन को मान्यता देने की घोषणा की थी. और फिर ट्रंप को कॉल कर गाजा मुद्दे पर बातचीत की पहल करना इस बात का संकेत था कि फ्रांस मध्य पूर्व में सक्रिय भूमिका निभाना चाहता है. इस घटनाक्रम से यह भी स्पष्ट हुआ कि न्यूयॉर्क पुलिस के लिए भले ही मैक्रों एक आम पैदल राहगीर हों, लेकिन अंतरराष्ट्रीय राजनीति में उनकी सीधी पहुंच और असर आज भी मजबूत है.

    दुनिया को मिला हल्का पल, लेकिन गहरा संदेश

    ट्रंप और मैक्रों की इस बातचीत से दुनिया को एक हल्का-फुल्का, मानवीय पल देखने को मिला — जहां दो राष्ट्राध्यक्ष आम शहरी जिंदगी की स्थिति का सामना कर रहे थे. मगर यह भी साफ हुआ कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर मैक्रों न केवल मुखर हैं, बल्कि अपनी बात पहुंचाने के लिए किसी भी मौके को गंवाते नहीं.

    यह भी पढ़ें: 'अपने लोगों पर बम बरसाने से मिले फुर्सत...', भरी सभा में पाकिस्तान की हुई फजीहत