LOC पर रातभर फाइटर जेट्स की दहाड़, बंकरों में दुबके पाकिस्तानी सैनिक; अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दहशत

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त रुख ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है. हमले के बाद पूरे भारत में आक्रोश की लहर है.

    Fighter jets LOC Pakistani soldiers hiding in bunkers
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त रुख ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है. हमले के बाद पूरे भारत में आक्रोश की लहर है, वहीं पाकिस्तान संभावित भारतीय कार्रवाई के डर से बुरी तरह सहम गया है. खुफिया सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा दोनों पर अपने सुरक्षा इंतजामों को अचानक तेज कर दिया है.

    बंकरों में छिपे पाकिस्तानी सैनिक, सेना हाई अलर्ट पर

    मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की सेना ने अपने सैनिकों को बंकरों से बाहर न निकलने का आदेश दिया है और चौकसी बढ़ा दी गई है. 10 कोर, जिसका मुख्यालय रावलपिंडी में है, उसे भी पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा सियालकोट और गुजरांवाला में तैनात यूनिट्स को भी हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश मिला है.

    सिर्फ एलओसी ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी पाकिस्तानी फौज की तैनाती को मजबूत किया गया है. सभी सैन्य छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, और यह साफ निर्देश दिया गया है कि अगली सूचना तक कोई भी जवान छुट्टी पर नहीं जाएगा.

    भारत कर सकता है संघर्ष विराम समाप्त

    सूत्रों की मानें तो भारत सरकार संघर्ष विराम (Ceasefire) को रद्द करने पर गंभीरता से विचार कर रही है. भारत का मानना है कि पाकिस्तान ने सीमा पार से आतंकवाद को रोकने के अपने वादों को बार-बार तोड़ा है, और अब उसके खिलाफ कड़ा कूटनीतिक और सैन्य कदम उठाना आवश्यक हो गया है.

    सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक अलग-थलग कर देगा. यह कदम इस्लामाबाद को यह स्पष्ट संदेश देगा कि दोहरे रवैये और आतंकवाद को संरक्षण देने की नीति अब और नहीं चलेगी.

    ये भी पढ़ेंः LOC के पास पूरी रात आसमान में गरजते रहे फाइटर जेट्स, पाकिस्तान में हाहाकार; शहबाज-मुनीर की टेंशन बढ़ी!