LOC के पास पूरी रात आसमान में गरजते रहे फाइटर जेट्स, पाकिस्तान में हाहाकार; शहबाज-मुनीर की टेंशन बढ़ी!

    बीती रात भारतीय वायुसेना ने श्रीनगर से एलओसी तक के क्षेत्रों में एयर ड्रिल की. इस अभ्यास में अत्याधुनिक फाइटर जेट्स और निगरानी विमानों का इस्तेमाल किया गया.

    Fighter jets roaring LOC chaos in Pakistan Shehbaz Munir
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान जाने के बाद भारत ने सुरक्षा स्तर पर कड़ा रुख अपनाया है. इसी के तहत भारतीय वायुसेना और थलसेना ने युद्ध स्तर का अभ्यास शुरू कर दिया है.

    बीती रात भारतीय वायुसेना ने श्रीनगर से एलओसी तक के क्षेत्रों में एयर ड्रिल की. इस अभ्यास में अत्याधुनिक फाइटर जेट्स और निगरानी विमानों का इस्तेमाल किया गया. इसके साथ ही भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन आक्रमण’ नामक विशेष सैन्य अभ्यास भी आरंभ किया है, जो नियंत्रण रेखा के निकट रणनीतिक तैयारियों का हिस्सा है.

    पाकिस्तान की गोलाबारी का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    इसी दौरान पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर एक बार फिर से गोलीबारी की गई. रात के अंधेरे में कई सेक्टर्स में छोटे और भारी हथियारों से फायरिंग की गई, जिसका भारतीय जवानों ने तीखा जवाब दिया. सीमा पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और दोनों ओर से सेनाएं अलर्ट मोड पर हैं.

    पाकिस्तानी सेना ने जवानों की छुट्टियां रद्द कीं

    पाकिस्तान की ओर से भी तैयारियों के संकेत मिलने लगे हैं. खबर है कि पाकिस्तानी सेना ने अपने सैनिकों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी हैं. भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक जैसे किसी भी जवाबी कार्रवाई की आशंका से पाकिस्तान में खौफ का माहौल है.

    प्रधानमंत्री मोदी का दो टूक संदेश

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि पहलगाम हमले के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा और उन्हें “चुन-चुन कर सज़ा” दी जाएगी. उनके इस बयान के बाद भारत की सैन्य तैयारी और कूटनीतिक रणनीति दोनों ही तेज़ हो गई हैं.

    सेना प्रमुख की कश्मीर यात्रा

    सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंच चुके हैं. यहां वे सैन्य अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर घाटी की सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लेंगे. जनरल द्विवेदी नियंत्रण रेखा पर हालिया हालात और पाकिस्तान की तरफ से हो रही सीज़फायर उल्लंघन की घटनाओं की समीक्षा करेंगे. संभावना है कि वे हमले की जगह पहलगाम का दौरा भी कर सकते हैं.

    दुनिया भारत के साथ खड़ी

    भारत को इस हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय समर्थन भी मिल रहा है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की और पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने इस हमले को “अमानवीय और बर्बर” बताया और भारत के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं.

    ये भी पढ़ेंः सीमा हैदर का क्या होगा, क्या पाकिस्तान वापस जाना पड़ेगा? जानिए वकील एपी सिंह ने क्या बताया