Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र के दोनों सदनों में विपक्ष का भयंकर हंगामा

    Fierce uproar by opposition in both houses of winter session

    संसद में SIR मुद्दे को लेकर विपक्ष का विरोध दूसरे दिन भी जारी रहा। लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही सुबह 11 बजे शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। कई सांसद सदन के वेल तक पहुंच गए। स्पीकर ने हंगामे के बावजूद प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की, लेकिन विपक्ष करीब 20 मिनट तक लगातार “वोट चोर, गद्दी छोड़” के नारे लगाता रहा, जिससे सदन की कार्यवाही बाधित होती रही।