Weather Today: बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड और शीतलहर, 5 राज्यों में होगी बारिश... IMD ने जारी किया अलर्ट

देश के बड़े हिस्से में सर्दी का असर अभी कम होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 30 जनवरी को लेकर कई राज्यों में शीतलहर, घने कोहरे और बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.

Weather Today Snowfall will increase Cold Rain and Cold wave
प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

Weather: देश के बड़े हिस्से में सर्दी का असर अभी कम होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 30 जनवरी को लेकर कई राज्यों में शीतलहर, घने कोहरे और बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार, आज देश के कम से कम 9 राज्यों में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल सकता है, जबकि 5 राज्यों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही सुबह और रात के समय घने से बहुत घने कोहरे की संभावना भी जताई गई है.

इन राज्यों में शीतलहर का असर सबसे ज़्यादा

IMD ने दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में ठंड को लेकर चेतावनी जारी की है. इन इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे शीतलहर की स्थिति बनी हुई है.

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत के करीब 19 शहरों में ठंड का असर काफी तीव्र रह सकता है. खासतौर पर सुबह और देर रात के समय सर्द हवाओं और कम तापमान के कारण लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.

5 राज्यों में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी

ठंड के साथ-साथ कुछ इलाकों में मौसम करवट भी ले सकता है. IMD ने राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में बारिश के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक:

  • 31 जनवरी को राजस्थान में बारिश हो सकती है
  • 1 फरवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में वर्षा और बर्फबारी की संभावना है

इन बदलावों के पीछे एक नए पश्चिमी विक्षोभ को कारण बताया गया है, जो फिलहाल ईरान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में सक्रिय है.

बिहार से राजस्थान तक छाया रहेगा कोहरा

IMD ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और बिहार में घने कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. कई इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका है.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. हालांकि, मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी संभव है, जिससे वहां हल्की राहत मिल सकती है.

दिल्ली-NCR: ठंड और कोहरे की दोहरी मार

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ठंड का असर लगातार बना हुआ है. हालिया मौसम बदलाव के चलते न्यूनतम तापमान में लगभग 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. सुबह और देर रात घना कोहरा छाने से दृश्यता कम हो रही है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है.

IMD के अनुसार, 30 जनवरी को दिल्ली-NCR में:

  • अधिकतम तापमान: 19°C
  • न्यूनतम तापमान: 8°C

सुबह के समय घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है, जबकि दिन में हल्की धूप निकल सकती है.

31 जनवरी और 1 फरवरी को बदलेगा मौसम

मौसम विभाग ने 31 जनवरी और 1 फरवरी के लिए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

31 जनवरी को अधिकतम तापमान करीब 20°C और न्यूनतम 7°C रह सकता है. इस दौरान हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

1 फरवरी को मौसम और ज्यादा सक्रिय हो सकता है. इस दिन गरज-चमक, बारिश, बिजली गिरने और 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है.

30 जनवरी को प्रमुख शहरों का तापमान (अनुमानित)

  • दिल्ली: 19°C / 7°C
  • मुंबई: 28°C / 25°C
  • कोलकाता: 27°C / 18°C
  • चेन्नई: 28°C / 23°C
  • लखनऊ: 21°C / 11°C
  • पटना: 22°C / 12°C
  • रांची: 25°C / 11°C
  • भोपाल: 24°C / 11°C
  • जयपुर: 20°C / 11°C
  • शिमला: 17°C / 4°C
  • नैनीताल: 19°C / 9°C

उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में हालिया बारिश के बाद मौसम में ठंडक बढ़ गई है. IMD ने लखनऊ सहित कई जिलों में तेज हवाओं और कोहरे की चेतावनी दी है. सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है, जबकि दिन में धूप निकलने की संभावना है. रात के समय तापमान में फिर गिरावट आ सकती है.

ये भी पढ़ें- धरती उबल जाएगी, सड़कें पिघलने लगेंगी... ऑक्सफोर्ड ने दी भीषण गर्मी की चेतावनी, भारत के लिए 'रेड अलर्ट'