टिशू पेपर पर लिखी मिली हाईजैक और बम से उड़ाने की धमकी, इंडिगो फ्लाइट की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग

Indigo Bomb-Hijack Threat: कुवैत से दिल्ली की ओर उड़ान भर रही इंडिगो की एक फ्लाइट को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया. यह धमकी टिशू पेपर पर लिखी एक नोट में थी, जिसमें फ्लाइट को हाईजैक कर बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी.

Indigo flight from Kuwait to Delhi diverted to Ahmedabad due to bomb threat
Image Source: Social Media

Indigo Bomb-Hijack Threat: कुवैत से दिल्ली की ओर उड़ान भर रही इंडिगो की एक फ्लाइट को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया. यह धमकी टिशू पेपर पर लिखी एक नोट में थी, जिसमें फ्लाइट को हाईजैक कर बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी. जैसे ही यह जानकारी मिली, विमान को तुरंत अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया, और वहां इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस घटना के बाद विमान की पूरी जांच शुरू कर दी गई और सभी 180 यात्रियों और उनके सामान की बारीकी से जांच की गई.

धमकी का विवरण और त्वरित कार्रवाई

यह धमकी एक टिशू पेपर पर लिखी हुई थी, जिसे विमान के अंदर से पाया गया. धमकी में लिखा था कि विमान को हाईजैक कर उसमें बम रखा गया है, जो उड़ान के दौरान उसे उड़ा सकता है. इस गंभीर जानकारी के बाद विमान के पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया और विमान को अहमदाबाद की ओर डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद, सुरक्षा एजेंसियों और एयरपोर्ट अधिकारियों ने विमान की पूरी तलाशी ली, लेकिन अब तक किसी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चल पाया है.

गहन जांच के बाद सवारी सुरक्षा पर ध्यान

फ्लाइट में सवार यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूरे विमान की गहन जांच की जा रही है. फिलहाल यात्रियों को दिल्ली पहुंचने में कुछ और समय लग सकता है क्योंकि विमान को उड़ान भरने से पहले पूरी तरह से सुरक्षित माना जाना जरूरी है. सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि अब तक सभी यात्रियों के पास से कोई भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है. इसके बावजूद, विमान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रक्रिया को बिना किसी जल्दबाजी के पूरी किया जाएगा.

बम की धमकी का ट्रेंड

यह पहली बार नहीं है जब इंडिगो की फ्लाइट को बम की धमकी मिली हो. कुछ दिनों पहले ही, इंडिगो के एक अन्य विमान में भी बम की सूचना मिली थी. उस वक्त भी धमकी टिशू पेपर पर लिखी थी और विमान को लखनऊ में लैंड कराना पड़ा था. ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे सुरक्षा की चुनौतियां भी बढ़ रही हैं. विमान यात्रियों और उनके परिवारों के लिए यह घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं, वहीं एयरलाइंस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गई है.

ये भी पढ़ें: इसमें उसकी कोई गलती नहीं... स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग शौचालय और सैनिटरी पैड को लेकर SC का बड़ा आदेश