PT Usha Husband Death: पीटी उषा के पति का निधन, पीएम मोदी ने फोन कर जताया दुख, कौन थे वी श्रीनिवासन?

भारतीय खेल जगत और ओलंपिक समुदाय के लिए एक दुखद खबर है. भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य पीटी उषा के पति वी श्रीनिवासन का शुक्रवार तड़के निधन हो गया.

PT Usha husband V Srinivasan passes away PM Modi expressed grief
Image Source: Social Media

PT Usha Husband Death: भारतीय खेल जगत और ओलंपिक समुदाय के लिए एक दुखद खबर है. भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य पीटी उषा के पति वी श्रीनिवासन का शुक्रवार तड़के निधन हो गया. उनके निधन की जानकारी पारिवारिक सूत्रों ने साझा की. श्रीनिवासन की उम्र 67 वर्ष थी.

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार की सुबह वी श्रीनिवासन अपने आवास पर अचानक बेहोश हो गए. उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. शुरुआती जानकारी के अनुसार, उनके अचानक बेहोश होने के कारण सडन कार्डियक अरेस्ट की संभावना जताई जा रही है. परिवार की ओर से इस मामले में आधिकारिक बयान अभी जारी नहीं हुआ है.

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

वी श्रीनिवासन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीटी उषा को व्यक्तिगत रूप से फोन कर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही दुखद और अप्रत्याशित घटना है और वे इस कठिन समय में पीटी उषा और उनके परिवार के साथ हैं.

वी श्रीनिवासन कौन थे?

वी श्रीनिवासन, पीटी उषा के जीवन साथी होने के साथ-साथ उनके खेल करियर और सामाजिक कार्यों में भी एक मजबूत सहारा रहे. उन्हें खेलों के प्रति रुचि रखने वाला और सरल व्यक्तित्व वाला इंसान माना जाता था.

श्रीनिवासन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में डिप्टी एसपी के पद पर कार्यरत थे और हाल ही में उन्होंने सेवा से निवृत्ति ली थी. अपने पेशेवर जीवन में जिम्मेदार और निष्ठावान रहे श्रीनिवासन निजी जीवन में भी पीटी उषा के सबसे मजबूत सहयोगी थे.

श्रीनिवासन ने उषा का मार्गदर्शन किया

पीटी उषा ने कई बार सार्वजनिक रूप से कहा है कि उनके पति उनके जीवन के हर मोड़ पर उनका सबसे बड़ा सहारा रहे. श्रीनिवासन ने उषा के खेल करियर में हमेशा उनका मार्गदर्शन किया और उनके उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स की स्थापना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

श्रीनिवासन केवल खेलों के पीछे नहीं बल्कि राज्यसभा में पीटी उषा के राजनीतिक और सामाजिक कार्यों में भी हमेशा साथ रहे. उनके सरल, सहज और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण वह हमेशा लोगों के दिल में जगह बना पाए.

वी श्रीनिवासन और पीटी उषा की शादी 1991 में हुई थी. उनके परिवार में उनका एक इकलौता बेटा उज्ज्वल है. परिवार और प्रियजनों के लिए यह समय अत्यंत कठिन और संवेदनशील है.

ये भी पढ़ें- Gold-Silver Price: सुबह-सुबह धड़ाम हो गई चांदी की कीमत, सोना भी हुआ सस्ता, जानें आज का भाव