Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रिंद नदी किनारे मिला अधजला नरकंकाल एक खौफनाक कहानी बयां कर गया. यह कहानी मोहब्बत में पड़े इंसान के अंधे हो जाने, धोखे की आग में जल जाने और क्रूर साजिश में बदल जाने की दास्तां है. इस बार एक महिला ने अपने प्रेमी की जान लेकर उसे मिट्टी में मिला दिया, ताकि उसके प्यार की गवाही देने वाला कोई सबूत न बच सके. लेकिन पुलिस की सूझबूझ ने इस मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफाश कर दिया.
फतेहपुर के बिंदकी थाना क्षेत्र में 9 जुलाई को ग्राम घोराहा के चौकीदार अतर सिंह ने नदी किनारे अधजले नरकंकाल की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो अधजली हड्डियां मिलीं, और लगभग एक किलोमीटर दूर एक कटा हुआ सिर बरामद हुआ. यह साफ था कि यह केवल हत्या नहीं, बल्कि एक साजिश थी.
ऐसे हुई मृतक की पहचान
सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों की मदद से शव की पहचान कसियापुर निवासी 32 वर्षीय राहुल पटेल के रूप में हुई. जब पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई, तब यह मामला एक इलीगल अफेयर और उसके खौफनाक अंत की ओर इशारा करने लगा.
कुछ साल पहले शुरू हुई थी मोहब्बत
राहुल पटेल के गांव में सरिता नाम की महिला अपने पति रामभवन के साथ किराए पर रहती थी. इसी दौरान सरिता और राहुल के बीच नजदीकियां बढ़ीं और यह रिश्ता धीरे-धीरे समाज और शादी की दीवारें लांघ गया. जब रामभवन को इस अवैध संबंध की भनक लगी, तब उसने पत्नी के साथ मिलकर राहुल को रास्ते से हटाने की साजिश रची.
कैसे रची गई खूनी साजिश
2 जुलाई की रात करीब 12 बजे सरिता ने राहुल को बकेवर स्थित घर बुलाया. वहां पहले से मौजूद रामभवन और सरिता ने मिलकर रस्सी से गला घोंटकर राहुल की हत्या कर दी. शव को मोटरसाइकिल पर रखकर रिंद नदी किनारे ले जाया गया, वहां पेट्रोल डालकर शव को जलाया गया. पहचान मिटाने के लिए सिर को काटकर दूर फेंक दिया गया.
सबूत मिटाने के लिए मोटरसाइकिल को भी काटा
हत्या के बाद मृतक की बाइक को आरी से काटकर झाड़ियों में छिपा दिया गया. पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल, सोशल मीडिया चैट और डिजिटल सबूतों को खंगाला, जिससे यह पूरा राज उजागर हो गया. पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त रस्सी, आरी, बांका, मृतक की बाइक के पार्ट्स, टूटा मोबाइल फोन और बेल्ट बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें: एकतरफा प्यार में पागल बना शख्स, रात में कुल्हाड़ी लेकर आया, पति के साथ सो रही युवती को काट डाला