एकतरफा प्यार में पागल बना शख्स, रात में कुल्हाड़ी लेकर आया, पति के साथ सो रही युवती को काट डाला

    यूपी के गाजीपुर में एक युवक ने जब अपनी मोहब्बत में नाकाम होने पर गुस्से में आकर दंपत्ति पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, तो गांव में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि दंपत्ति समय रहते जाग गए और उनकी जान बच गई.

    Ghazipur Young Man Attacked Couple with an axe
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Ghazipur News: एकतरफा मोहब्बत कभी-कभी इंसान को हैवान बना देती है. सोशल मीडिया पर शुरू हुई बातचीत कब जुनून में बदल गई, किसी को पता ही नहीं चला. यूपी के गाजीपुर में एक युवक ने जब अपनी मोहब्बत में नाकाम होने पर गुस्से में आकर दंपत्ति पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, तो गांव में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि दंपत्ति समय रहते जाग गए और उनकी जान बच गई.

    रात में घर में छुपा बैठा था आरोपी

    यह घटना 23 जून की रात गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुडीयारी गांव में हुई. विनय और उनकी पत्नी अपने घर में सोए हुए थे, तभी पास के गांव में रहने वाला संगम राजभर रात के अंधेरे में उनके घर में घुस आया और कहीं छिपकर बैठ गया. जैसे ही उसे मौका मिला, उसने सोते समय दोनों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हालांकि शोर मचने पर आरोपी भाग निकला.

    सोशल मीडिया से उपजी एकतरफा दीवानगी

    पुलिस जांच में सामने आया कि संगम राजभर, विनय की पत्नी से एकतरफा मोहब्बत करता था. वह इंस्टाग्राम पर लगातार उसे मैसेज करता और बात करने की कोशिश करता था. लेकिन जब उसे यह एहसास हुआ कि उसकी मोहब्बत पूरी नहीं हो सकती, तब उसने अपनी नाकामी में हिंसा का रास्ता चुन लिया. आरोपी की नीयत दंपत्ति को जान से मारने की थी, लेकिन समय रहते दोनों जाग गए, जिससे उन्हें केवल हल्की चोटें आईं.

    आरोपी गिरफ्तार, कुल्हाड़ी बरामद

    घटना के बाद दंपत्ति ने भुड़कुड़ा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी रही और सुराग मिलते ही आरोपी संगम राजभर को ब्रह्म बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया. पुलिस ने हमले में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है. इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. 

    ये भी पढ़ें: होटल के कमरे में प्रेमी संग रंगरलियां मना रही थी पत्नी, तभी आ धमका पति, देखते ही दीवार कूदकर भागी