kanpur news: कानपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां पनकी पावर हाउस में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत 37 वर्षीय विनीत दुबे की मौत हो गई. वे हेयर ट्रांसप्लांट कराने के लिए एक निजी क्लिनिक गए थे, लेकिन उपचार के दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई और कुछ ही दिन में उनकी मौत हो गई. इस मामले में मृतक के परिवार ने डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही और गलत तरीके से इलाज करने का आरोप लगाया है.
हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान हुई मौत
कानपुर के पनकी पावर हाउस में सहायक अभियंता के रूप में कार्यरत विनीत दुबे 13 मार्च को एक निजी क्लिनिक पर हेयर ट्रांसप्लांट कराने पहुंचे थे. इलाज के दौरान डॉक्टर के द्वारा लगाए गए इंजेक्शन के बाद उनके चेहरे पर सूजन आ गई, जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी. बाद में उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के बावजूद उनकी मौत हो गई. इस घटना में मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने उन्हें सही जानकारी नहीं दी और इलाज के दौरान लापरवाही बरती.
शिकायत के बाद 54 दिन बाद हुई FIR
विनीत की पत्नी जया दुबे ने बताया कि घटना के बाद वह कई बार पुलिस से शिकायत करने गईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अंततः मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, लेकिन तब तक आरोपी डॉक्टर फरार हो चुकी थीं. डॉक्टर ने क्लिनिक बंद कर दिया और फोन तक स्विच ऑफ कर दिया. परिवार ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने इलाज के बाद परिवार को सूचित करने से पहले ही मरीज को छोड़ दिया और अस्पताल से गायब हो गईं.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी की बड़ी सौगात, यूपी में एकसाथ खुलेंगे 71 नए कॉलेज, इतने पदों को मिली सैद्धांतिक मंजूरी