Emmanuel Macron Viral Video:देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है. कई राज्यों से कोविड मामलों में बढ़ोतरी की खबरें आ रही हैं. इस बीच दिल्ली से सटे नोएडा में भी कोरोना के नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. सोमवार को जहां पहला मामला सामने आया था, वहीं मंगलवार को 9 नए मरीजों की पुष्टि के साथ नोएडा में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 10 हो गई है.
होम आइसोलेशन में सभी मरीज
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नोएडा में सभी संक्रमित मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है. सोमवार को 55 वर्षीय महिला में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच की संख्या बढ़ा दी थी. उसी क्रम में मंगलवार को लिए गए सैंपलों में 9 लोग पॉजिटिव पाए गए.
Breaking:
— Manni (@ThadhaniManish_) May 26, 2025
French President Emmanuel Macron got slapped by his wife on face🇫🇷
French President Macron's reaction after wife Brigitte Macron slapped him in the face🤔😂 pic.twitter.com/fKDKNzTC0H
प्रशासन सतर्क, अस्पतालों को तैयार रहने का निर्देश
मामलों में अचानक हुई वृद्धि को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है. सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन सपोर्ट और अन्य जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने आशंका जताई है कि यदि ट्रांसमिशन इसी रफ्तार से बढ़ता रहा, तो आने वाले दिनों में संक्रमण के और भी ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं.
देशभर में भी बढ़ रही चिंता, 1000 से ज्यादा केस
नोएडा ही नहीं, बल्कि देशभर में भी कोविड के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, बीते एक सप्ताह में 1000 से अधिक नए केस सामने आए हैं. इनमें से केरल में सबसे ज्यादा, फिर महाराष्ट्र और दिल्ली में मामले दर्ज किए गए हैं. नोएडा की दिल्ली से निकटता के कारण यहां भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.
मौत के मामलों से बढ़ी चिंता
मामलों में बढ़ोतरी के साथ-साथ कोरोना से मौतों की खबरों ने भी लोगों को चिंतित कर दिया है. अब तक 7 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है, हालांकि इनमें से कितनों की मौत सीधे तौर पर कोरोना से हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं है.
लोगों से की गई एहतियात बरतने की अपील
प्रशासन ने नागरिकों से घबराने की नहीं, सतर्क रहने की अपील की है. मास्क पहनना, हाथों की सफाई और भीड़-भाड़ से बचना जैसी सामान्य सावधानियों को फिर से अपनाने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें: Pinaka MK3 को और एडवांस बना रहा भारत, टेस्टिंग से पहले छूट गए शहबाज-मुनीर के पसीने