Pinaka Rocket Launcher: हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की सैन्य शक्ति को एक बार फिर दुनिया के सामने साबित कर दिया है. भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में न सिर्फ आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, बल्कि पाकिस्तान की ओर से हुए हमलों को भी नाकाम कर दिया. इस ऑपरेशन के बाद भारत ने अपने रक्षा तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है. इसी क्रम में अब रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) जल्द ही 'पिनाका एमके 3' का परीक्षण करने जा रहा है जो भारत की रॉकेट आर्टिलरी प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला है.
पिनाका एमके 3: जानिए क्यों है यह बेहद खास
पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर पहले ही भारतीय सेना के बेहतरीन हथियारों में गिना जाता है. अब इसका तीसरा और सबसे उन्नत वेरिएंट – पिनाका एमके 3 आने को तैयार है. इसकी खासियतें इसे पहले के सभी संस्करणों से ज्यादा खतरनाक बनाती हैं:
पाकिस्तान और चीन के लिए बढ़ेगी चिंता
पिनाका एमके 3 की लंबी रेंज और सटीक वार क्षमता से भारत के दुश्मन देशों की नींद उड़ना तय है. खासतौर पर पाकिस्तान, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के कई शहरों पर ड्रोन और रॉकेट हमलों की नाकाम कोशिश कर चुका है. दिल्ली और अमृतसर को टारगेट किया गया था, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सभी हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया. अब जब भारत को पिनाका एमके 3 जैसा ताकतवर हथियार मिलने जा रहा है, तो यह पाकिस्तान और चीन दोनों के लिए खतरे की घंटी है.
भारत की ताकत: सिर्फ पिनाका ही नहीं
भारत के पास सिर्फ पिनाका ही नहीं, बल्कि कई और घातक हथियार हैं:
यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान को मिटा दिया जाएगा', जम्मू-कश्मीर के एलजी की आतंकिस्तान को सख्त चेतावनी