बांग्लादेश में न डेटिंग करें और न शादी... चीन ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, जानें वजह

    बांग्लादेश में चीन के नागरिकों द्वारा विवाह या दुल्हन की तलाश के बढ़ते मामलों पर चीनी दूतावास ने चिंता जताई है.

    Dont get married in Bangladesh China issued advisory
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- FreePik

    ढाका: बांग्लादेश में चीन के नागरिकों द्वारा विवाह या दुल्हन की तलाश के बढ़ते मामलों पर चीनी दूतावास ने चिंता जताई है. हाल ही में जारी एक आधिकारिक एडवाइजरी में दूतावास ने चीन के नागरिकों से ऑनलाइन मैचमेकिंग, विदेशी पत्नी खरीदने और अवैध विवाह नेटवर्क से दूरी बनाए रखने की सख्त अपील की है. यह चेतावनी चीन में दुल्हन तस्करी के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र जारी की गई है.

    क्या कहा गया है एडवाइजरी में?

    चीनी दूतावास द्वारा रविवार देर रात जारी ‘रिमाइंडर’ में कहा गया है कि:

    • चीनी नागरिक शॉर्ट वीडियो और सोशल मीडिया पर चल रहे फर्जी डेटिंग प्रचार से सावधान रहें.
    • किसी भी प्रकार के अवैध मैरिज एजेंटों या क्रॉस बॉर्डर विवाह नेटवर्क से संपर्क न करें.
    • विदेश में विवाह करते समय स्थानीय कानूनों का पूरी तरह पालन करें.
    • बांग्लादेश में विवाह से पहले पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी से विचार करें – “दो बार सोचें”.

    क्यों दी गई यह चेतावनी?

    चीन के कई अविवाहित पुरुष दक्षिण एशिया जैसे क्षेत्रों में जीवनसाथी की तलाश में निकलते हैं. इन क्षेत्रों में दुल्हन की तस्करी और फर्जी विवाह नेटवर्क तेजी से फैल रहे हैं, जो मासूम महिलाओं को बहला-फुसलाकर चीन भेज देते हैं. वहां उन्हें बंधक बनाकर रखने, शोषण और मानव तस्करी जैसे अपराधों का सामना करना पड़ता है.

    हाल के वर्षों में बांग्लादेश, म्यांमार और पाकिस्तान से ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें लड़कियों को नकली शादी का झांसा देकर चीन ले जाया गया.

    चीन में क्यों बढ़ी विदेशी दुल्हनों की मांग?

    • लंबे समय तक चली ‘वन चाइल्ड पॉलिसी’ के परिणामस्वरूप चीन में लड़कों की संख्या लड़कियों से कहीं ज्यादा हो गई है.
    • वर्तमान में अनुमान है कि 30 मिलियन से अधिक चीनी पुरुषों को जीवनसाथी नहीं मिल पा रहा है.
    • इस असंतुलन के कारण विदेशों, विशेषकर गरीब दक्षिण एशियाई देशों में दुल्हन की मांग तेजी से बढ़ी है.

    बांग्लादेश में भी बढ़ी चिंता

    बांग्लादेशी मीडिया जैसे ‘डेली स्टार’ ने रिपोर्ट किया है कि कई बांग्लादेशी महिलाएं, जिन्हें चीन में शादी के वादे से ले जाया गया था, वहां अमानवीय हालातों में फंसी पाई गईं. इनमें से कई महिलाओं को मानव तस्करी नेटवर्क के ज़रिए बेचा गया.

    ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर में फ्रांस ने दिया था धोखा, अब रद्द हो सकती राफेल मरीन डील, यह विमान खरीद सकता है भारत