'मार्केट को गुमराह किया गया', नहीं लगेगी टैरिफ पर रोक! व्हाइट हाउस ने दिया बयान

Donald Trump on Tarrif Pause: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बम से दुनियाभर में उथल-पुथल का माहौल है. सोमवार को अचानक बाजार खुलते ही तेजी से नीचे की ओर गिरा. आपको बता दें कि बाजार में 5 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है.

'मार्केट को गुमराह किया गया', नहीं लगेगी टैरिफ पर रोक! व्हाइट हाउस ने दिया बयान
Image Source: ANI

Fake News on Tarrif Pause: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बम से दुनियाभर में उथल-पुथल का माहौल है. सोमवार को अचानक बाजार खुलते ही तेजी से नीचे की ओर गिरा. आपको बता दें कि बाजार में 5 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है. इसी बीच एक बड़ा फैसला राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से लिया जा सकता है.  इस मामले पर व्हाइट हाउस की ओर से आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया गया है. 


नहीं लगा रही सरकार रोक 

इससे पहले तक जानकारी सामने आई कि अमेरिकी राष्ट्रपति नए टैरिफ को 90 दिनों के लिए स्थगित कर सकते हैं. यानी इसका सीधा अर्थ है कि कुछ समय के लिए इस नए टैरिफ पर रोक लगाने का फैसला ट्रंप सरकार ले सकती है. लेकिन व्हाइट हाउस की ओर से इसे फेक (Fake News on Tarrif Pause) बताया जा रहा है. 

 

 

कैसे फैली ये खबर?

दरअसल विदेशी मीडिया के अनुसार ही टैरिफ पर रोक लगाने वाली खबर सामने आई थी. लेकिन इसके बाद व्हाइट हाउस का स्पष्टिकरण सामने आया है. व्हाइट हाउस का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ में 90 दिनों की रोक लगाने पर विचार करने की कोई भी बात फर्जी खबर है. उधर अमेरिकी इनवेस्टर  गोल्डमैव सैस के रिसर्च हेड ने दावा करते हुए कहा था कि भले ही ट्रंप अपने टैरिफ से पीछे हटें. लेकिन अब मंदी की संभावना अधिक हो गई है. वहीं ट्रंप ने भी जोर देकर कहा कि  वैश्विक व्यापार को फिर से संतुलित करने और घेरलू सामानों को फिर से बनाने के लिए टैरिफ जरूरी है. उन्होंने चीन को सबसे बड़ा दोषी बताया जिसने अमेरिका के साथ सबसे ज्यादा दुर्व्यवहार किया.