'कुछ लोगों को रास नहीं आ रही कश्मीर की तरक्की', मन की बात में बोले पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरी पीड़ा व्यक्त की.

    Kashmir progress PM Modi in Mann Ki Baat
    पीएम मोदी | Photo: ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरी पीड़ा व्यक्त की. उन्होंने इस हमले को न केवल एक कायराना हरकत बताया, बल्कि इसे भारत की बढ़ती शक्ति और कश्मीर की तरक्की से घबराए आतंक के आकाओं की नाकाम कोशिश करार दिया.

    प्रधानमंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल को हुआ यह हमला न केवल निर्दोषों पर हमला है, बल्कि कश्मीर में लौटती अमन-शांति पर भी हमला है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं आतंक के समर्थकों की हताशा और नफरत की राजनीति को उजागर करती हैं.

    "हर भारतीय का खून खौल रहा है"

    पीएम मोदी ने अपने उद्बोधन में स्पष्ट शब्दों में कहा, “मेरे मन में गहरी पीड़ा है. पहलगाम की यह आतंकी वारदात देश के हर नागरिक को आहत करती है. जब तस्वीरें सामने आईं, तब हर भारतीय का खून खौल उठा.”

    उन्होंने आगे कहा कि यह हमला कश्मीर को फिर से अशांति की ओर ले जाने की साजिश है. जब राज्य में विकास की गति तेज हो रही थी, जब युवा आगे बढ़ रहे थे, स्कूलों और कॉलेजों में रौनक लौट रही थी, पर्यटन चरम पर था—तब दुश्मनों को यह सब बर्दाश्त नहीं हुआ. इसी कारण इस घिनौनी साजिश को अंजाम दिया गया.

    विश्व समुदाय का समर्थन और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना

    प्रधानमंत्री ने हमले में शहीद हुए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि भारत का हर नागरिक इस दुख में उनके साथ है. उन्होंने कहा, "चाहे हम अलग-अलग भाषा बोलते हों या अलग राज्यों से हों, लेकिन आज पूरा भारत एक स्वर में उनके दर्द को महसूस कर रहा है."

    साथ ही उन्होंने बताया कि दुनिया के कोने-कोने से भारत को समर्थन मिल रहा है. यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आतंक के खिलाफ एकजुटता को दर्शाता है और इस बात को साबित करता है कि आज का भारत अकेला नहीं है—पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है.

    "संकल्प को और मजबूत करना होगा"

    पीएम मोदी ने देशवासियों से आह्वान किया कि ऐसे कठिन समय में हमें एकजुट रहकर इस चुनौती का डटकर मुकाबला करना है. उन्होंने कहा, “आज 140 करोड़ भारतीयों की एकता, हमारा संकल्प, और हमारा साहस—यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए हमें इस राष्ट्रीय युद्ध को मजबूती से लड़ना होगा.”

    ये भी पढ़ेंः भारत के खौफ से चीन की गोद में जा बैठा पाकिस्तान, कहा- ब्रह्मपुत्र नदी का पानी रोको; क्या होगा इसका असर?