पहलगाम में 26 हिन्दू पर्यटकों के खूनी नरसंहार ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को विस्फोटक स्तर पर पहुंचा दिया है. हालात अब किसी भी वक्त युद्ध में बदल सकते हैं. इसी बीच भारत ने अपनी समुद्री ताकत का इज़हार करते हुए स्वदेशी युद्धपोत INS विक्रांत को अरब सागर में तैनात कर दिया है. गौरतलब है कि अरब सागर के किनारे ही पाकिस्तान की आर्थिक नब्ज — कराची — धड़कती है. भारत का यह कदम साफ संकेत है कि अगर पाकिस्तान ने अपनी हरकतें नहीं रोकीं, तो उसे उसकी सबसे बड़ी कमजोर नस पर चोट दी जाएगी.
अपनी ताकत का खोखला प्रदर्शन करने में जुटा पाकिस्तान
भारत के सख्त तेवरों से बौखलाया पाकिस्तान अब अपनी ताकत का खोखला प्रदर्शन करने में जुट गया है. पाकिस्तान एयरफोर्स ने ‘जर्ब-ए-हैदरी’ नाम से एक बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू करने का ऐलान किया है. इस ड्रिल में पाकिस्तान के सभी प्रमुख लड़ाकू विमान — J-10C विगोरस ड्रैगन, F-16 फाइटिंग फाल्कन, JF-17 थंडर — के साथ HQ-9 HIMAD एयर डिफेंस सिस्टम, AEW (एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग) एयरक्राफ्ट और UCAV ड्रोन शामिल किए जा रहे हैं. पाकिस्तान का यह प्रयास, हकीकत में, उसके भीतर पल रही गहरी दहशत को छुपाने की नाकाम कोशिश है.
अब एक और भारतीय सर्जिकल स्ट्राइक
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान को सबसे बड़ा डर अब एक और भारतीय सर्जिकल स्ट्राइक का है. इसी घबराहट में पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर अपनी पुरानी आदत दोहराई है. 26-27 अप्रैल की रात, टुटमारी गली और रामपुर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से फायरिंग की. भारतीय सेना ने भी पूरी ताकत से इसका करारा जवाब दिया. तीन दिनों से लगातार LoC पर गोलियों की आवाजें गूंज रही हैं, लेकिन इस बार भारत का धैर्य जवाब नहीं देगा, बल्कि दुश्मन को उसकी औकात याद दिलाई जाएगी. अब भारत की रणनीति साफ है — आतंक के हर सरपरस्त को उसकी जमीन पर घुसकर सबक सिखाना. और पाकिस्तान? वह दुनिया से रहम की भीख मांगते हुए खुद को बचाने की नाकाम जद्दोजहद में फंसा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः भारत से इतना खौफ, शहबाज के तेवर पड़ गए ढीले; आनन-फानन में ईरान को मिलाया फोन, जानिए क्या बात हुई