श्रीनगर: कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव चरम पर पहुंच गया है. नियंत्रण रेखा (LoC) से सटे पुंछ जिले के गांवों में स्थानीय लोग बंकरों की सफाई और मरम्मत में जुट गए हैं. सरकार द्वारा बनाए गए इन बंकरों को एक बार फिर सक्रिय किया जा रहा है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में ग्रामीणों को सुरक्षित रखा जा सके.
पुंछ के कर्मार्हा गांव के एक निवासी ने कहा, “बहुत समय से बंकरों की जरूरत महसूस नहीं हुई थी, लेकिन अब हालात फिर बदल रहे हैं. बंकरों में बिस्तर, गद्दे और तकिये पहुंचाए जा रहे हैं. डर का माहौल है, पर हमें अपनी सेना और सरकार पर पूरा भरोसा है.”
#WATCH | Poonch, Jammu and Kashmir | People of Karmarha village near the Line of Control clean the bunkers that were built by the government for the safety of the people pic.twitter.com/pPsmxqE416
— ANI (@ANI) April 26, 2025
एक अन्य ग्रामीण ने बताया, “पहले फायरिंग के समय हम इन्हीं बंकरों में शरण लेते थे. पहलगाम की घटना ने हमें फिर से चौकन्ना कर दिया है. हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं.”
भारतीय नेतृत्व ने दिया कड़ा संदेश
इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने साफ शब्दों में कहा कि भारत पहलगाम हमले के दोषियों को करारा जवाब देगा. पुणे में श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बात करते हुए नड्डा ने कहा, "पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी से एक निर्णायक कार्रवाई की अपेक्षा कर रहा है. भारत आतंक के हर सरपरस्त को उसकी भाषा में जवाब देगा."
भारत ने उठाए सख्त कूटनीतिक कदम
सरकार ने हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के खिलाफ कई अहम फैसले लिए हैं. इनमें पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों में कटौती, सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से निलंबित करना और अटारी सीमा चौकी को अस्थायी रूप से बंद करना जैसे कड़े कदम शामिल हैं. ये फैसले पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने की रणनीति का हिस्सा हैं.
हमला जिसने घाटी को झकझोर दिया
22 अप्रैल को, आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम इलाके के एक व्यस्त पर्यटक स्थल पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी. इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई, जिनमें बड़ी संख्या में पर्यटक भी शामिल थे. यह घटना घाटी में लंबे समय बाद हुआ सबसे भयावह आतंकी हमला माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 'पुतिन जंग नहीं रोकना चाहते, वो मुझे सिर्फ बहका रहे हैं', जेलेंस्की से मुलाकात के बाद बोले ट्रंप