9 आतंकियों के ढहाए घर, भारत-पाकिस्तान सीमा पर हाई अलर्ट... जानिए पहलगाम हमले के बाद अब तक क्या-क्या हुआ

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए निर्मम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे.

    high alert on India-Pakistan border Pahalgam attack
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Pahalgam attack : 22 अप्रैल 2025 — यह तारीख भारत के दिल में एक गहरा ज़ख्म छोड़ गई. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए निर्मम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे. आतंक का यह कायराना हमला द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) द्वारा अंजाम दिया गया, जो लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन माना जाता है. हालांकि वैश्विक दबाव के चलते अब TRF इससे पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहा है. भारत सरकार ने इस घटना के बाद आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक मोर्चा खोल दिया है.

    यहां जानिए हमले के बाद की घटनाओं और कार्रवाईयों की बड़ी अपडेट्स—

    1. एनआईए के हाथों सौंपी गई जांच की कमान

    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहलगाम हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है. एनआईए अब हमले की साजिश, फंडिंग नेटवर्क और पाकिस्तान के संभावित लिंक की तह तक जाएगी. श्रीनगर और अनंतनाग में NIA टीमें सक्रिय हो चुकी हैं.

    2. आतंकियों के ठिकानों पर Bulldozer Justice

    जम्मू-कश्मीर में आतंक के आकाओं पर कड़ा प्रहार जारी है. अब तक 9 आतंकियों के घर जमींदोज किए जा चुके हैं. पुलवामा, कुपवाड़ा और श्रीनगर जैसे इलाकों में संदिग्धों के ठिकानों पर भारी छापेमारी हो रही है.

    3. सीमावर्ती क्षेत्रों में Red Alert

    राजौरी, पुंछ और कठुआ जैसे सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा चौकसी अपने चरम पर है. ड्रोन से निगरानी बढ़ा दी गई है और विलेज डिफेंस गार्ड्स (VDG) रात भर गश्त कर रहे हैं.

    4. पाक नागरिकों को अलविदा कहने की डेडलाइन

    भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है. अटारी बॉर्डर पर लौटने वालों की लंबी कतारें लगी हैं, और सुरक्षा एजेंसियां हर व्यक्ति की गहन जांच कर रही हैं.

    5. खाड़ी देशों से पाकिस्तान को करारा झटका

    पहलगाम हमले के बाद UAE और ईरान के राष्ट्रपतियों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर न सिर्फ हमले की निंदा की, बल्कि आतंक के खिलाफ भारत के साथ खड़े होने का संकल्प भी दोहराया. यह पाकिस्तान के लिए बड़ा कूटनीतिक झटका है.

    6. कुलगाम में घिरी आतंकी टोली

    कुलगाम में सेना और सीआरपीएफ ने आतंकियों को एक घर में घेर लिया है. इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और ऑपरेशन जारी है.

    7. पाकिस्तान के भीतर भी फूटा गुस्सा

    पाकिस्तान में लोग अपनी ही सेना के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर ‘ISI आतंकियों का संरक्षक’ जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. जनरल असीम मुनीर के इस्तीफे की मांग की जा रही है.

    8. पाकिस्तान की बौखलाहट में कूटनीतिक दौड़धूप

    पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार लगातार अलग-अलग देशों से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन विश्लेषकों के अनुसार, बदली अंतरराष्ट्रीय हवा में पाकिस्तान के लिए समर्थन जुटाना अब आसान नहीं रह गया है.

    9. आतंकी नेटवर्क पर करारा प्रहार

    श्रीनगर, कुलगाम और अन्य इलाकों में आतंकियों के मददगारों पर बड़ी छापेमारी हो रही है. अब तक 64 से ज्यादा ठिकानों पर UAPA के तहत कार्रवाई की जा चुकी है और कई संदिग्ध हिरासत में हैं.

    10. 14 लोकल आतंकियों की हिट लिस्ट तैयार

    खुफिया एजेंसियों ने 14 ऐसे स्थानीय आतंकियों की पहचान की है जो पाकिस्तानी नेटवर्क के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इनके खिलाफ जल्द ही बड़ा ऑपरेशन चलाए जाने की तैयारी है.

    ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 27 April 2025 : आज बन रहा अनफा योग का संयोग, जानिए किन राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें