डोनाल्ड ट्रंप को हुई क्रॉनिक वेनस इन्सफिशिएंसी, क्या है यह नई बीमारी? जानिए पूरा मामला

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर हाल ही में एक नई चिंता सामने आई है, जिससे व्हाइट हाउस की नींद उड़ी हुई है.

    Donald Trump has Chronic Venous Insufficiency
    डोनाल्ड ट्रंप | Photo: ANI

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर हाल ही में एक नई चिंता सामने आई है, जिससे व्हाइट हाउस की नींद उड़ी हुई है. ट्रंप के पैरों में सूजन के बाद एक नई बीमारी का पता चला है, जिससे प्रशासन को और भी सावधान रहना पड़ा है. ट्रंप को "क्रॉनिक वेनस इंन्सफिशिएंसी" (Chronic Venous Insufficiency) नामक बीमारी का पता चला है, जो मुख्य रूप से उम्रदराज लोगों में होती है. इस बीमारी के कारण पैरों में सूजन और रक्त प्रवाह में समस्या आ सकती है. हालांकि, व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति की सेहत फिलहाल सामान्य है और उन्हें किसी गंभीर बीमारी का सामना नहीं करना पड़ा है.

    ट्रंप के स्वास्थ्य की स्थिति पर व्हाइट हाउस का अपडेट

    व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने मीडिया को बताया कि ट्रंप की सेहत में किसी भी तरह की चिंता की बात नहीं है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ट्रंप के हाथों में हल्की चोट और पैरों में सूजन की खबरों के बीच राष्ट्रपति ने चाहा कि उनके स्वास्थ्य पर सभी को सही जानकारी दी जाए. व्हाइट हाउस के अनुसार, ट्रंप के स्वास्थ्य की सभी रिपोर्ट सामान्य हैं और किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी का संकेत नहीं मिला है.

    कैरोलिन लेविट ने आगे कहा, "राष्ट्रपति का स्वास्थ्य अच्छा है, और हमें कोई गंभीर स्थिति नहीं मिली है. पैरों में सूजन के लिए जो जांच की गई, उसमें सिर्फ क्रॉनिक वेनस इंन्सफिशिएंसी का पता चला, जो कि इस उम्र के लोगों में सामान्य है."

    क्रॉनिक वेनस इंन्सफिशिएंसी: एक सामान्य लेकिन दर्दनाक बीमारी

    क्रॉनिक वेनस इंन्सफिशिएंसी एक ऐसी स्थिति है, जिसमें पैरों की नसों में रक्त वापस हृदय तक ठीक से नहीं पहुँच पाता. इस कारण पैरों में सूजन, दर्द और अन्य समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं. यह बीमारी ज्यादातर 70 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों में देखी जाती है. इस स्थिति में नसों के वाल्व ठीक से कार्य नहीं करते, जिससे रक्त पैरों में जमा हो जाता है. राष्ट्रपति ट्रंप के हाथों में जो हल्की गांठ दिखाई दी थी, उसे डॉक्टरों ने "माइल्ड सॉफ्ट-टिशू इरिटेशन" बताया, जो चिंता की कोई बात नहीं है.

    क्रॉनिक वेनस इंन्सफिशिएंसी के लक्षण

    इस बीमारी के लक्षणों में आमतौर पर निम्नलिखित समस्याएं हो सकती हैं:

    • पैरों और टखनों में सूजन
    • दर्द, ऐंठन और भारीपन महसूस होना
    • त्वचा में परिवर्तन जैसे खुजली, झुनझुनी या रंग बदलना
    • मोटी और उभरी हुई नसें
    • दर्दनाक घाव, खासकर टखनों के पास

    हालांकि ट्रंप की सेहत की स्थिति फिलहाल स्थिर है, इस बीमारी का इलाज और सतर्कता बनाए रखना जरूरी है. व्हाइट हाउस ने यह भी साफ किया है कि ट्रंप को किसी गंभीर समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है, और उनकी सेहत में कोई चिंता की बात नहीं है.

    ये भी पढ़ेंः बौद्ध साधुओं पर हवस का जाल बिछाया, 80000 वीडियो और ब्लैकमेलिंग... ऐसे खुला थाईलैंड की मिस गोल्फ का राज